शाहीन बनारसी/अजीत कुमार
वाराणसी। ज्ञानवापी का सर्वे सुबह 8 बजे से शुरू हो चुका है। एडवोकेट कमिश्नर अजय मिश्र और वादी-प्रतिवादी पक्ष के 52 लोग परिसर के अंदर गए हैं। सर्वे टीम में सभी के मोबाइल बाहर जमा करा दिए गए। प्रशासन ने ज्ञानवापी परिसर के चारों तरफ 500 मीटर तक पब्लिक की एंट्री बंद करा दी है।
मिल रही जानकारी के अनुसार 2 तहखानों का सर्वे हो चुका है और तीसरे तहखाने का सर्वे जारी है। अदालत के हुक्म की तामीर के अनुसार सर्वे 12 बजे तक जारी रहेगा। सर्वे के स्थल पर देश के विभिन्न मीडिया कर्मी देश में महंगाई और बेरोजगारी जैसी समस्या को छोड़ कर इस समय सिर्फ ज्ञानवापी दिखा कर आपकी समस्याओं का समाधान कर रहे है।
वाराणसी ज्ञानवापी सर्वे प्रकरण में अदालत के हुक्म की तामीर करने के लिये मुस्तैद प्रशासन के साथ कोर्ट सर्वेवर द्वारा सर्वे का कार्य जारी है। इस दौरान चप्पे चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था सख्त है।
सर्वे के दौरान बैरिकेटिंग के अंदर किसी को जाने की अनुमति नही है। मीडिया को भी बैरिकेटिंग के बाहर रखा गया है। मस्जिद परिसर के 100 मीटर दूर ही पुलिस ने बैरिकेटिंग कर रखा है। हर तरफ नाकेबन्दी की स्थिति है। इस दरमियान दर्शन करने आ रहे दर्शनार्थियों को सुरक्षा जांच के बाद प्रसार में प्रवेश दिया जा रहा है। शांतिपूर्वक दर्शन का कार्य चल रहा है। बांस फाटक से मस्जिद परिसर तक भारी पुलिस बल तैनात है। चप्पे चप्पे पर प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम कर रखे है। गलियों के भी पुलिस गश्त जारी है। बेवजह घूम रहे अथवा खड़े लोगो को रोका और टोका जा रहा है। पल पल की अपडेट पाने के लिये जुड़े रहे हमारे साथ।
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…
मो0 कुमेल डेस्क: बीते दिसंबर महीने में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक कार्यक्रम में…
तारिक आज़मी डेस्क: गूगल मैप की गलत लोकेशन बताने की कई खबरे आपने पढ़ा होगा।…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…