तारिक़ आज़मी
वाराणसी: वाराणसी विकास प्राधिकरण और जुगाड़ एक दुसरे के पर्यावाची होते जा रहे है। बिल्डरों और जेई के बीच ऐसा गठजोड़ है कि फेविकोल का जोड़ भी फेल हो जाए। इस गठजोड़ में मलाई बिल्डर और विकास प्राधिकरण खाते है और ज़िन्दगी आम इंसान की दाव पर लग जाती है। इस गठजोड़ की ही दें थी कि एक ज़िन्दगी शुरू होने से पहले ही खत्म हो गई। वो तो अपनी होने वाली शादी की तैयारी और खुशियों में सराबोर थी। फिर आखिर उसको कैसे पता होगा कि दुर्दांत बिल्डर की करतूत और वाराणसी विकास प्राधिकरण के जेई का ऐसा गठजोड़ था जिसमे स्थानीय पुलिस की भूमिका भी संदिग्ध थी, उसकी नई ज़िन्दगी शुरू होने से पहले ही खत्म हो गई।
कल से इस मामले में मीडिया अपनी रिपोर्ट दे रही है। नार्मल रनिंग स्टोरी के तरह आप इसको महज़ हादसा समझ रहे होंगे। हमने कल से इस मसले में एक लफ्ज़ नही लिखा और पूरी रात तथा आधा दिन इसमें गुज़ार दिया कि आखिर खबर के अन्दर की खबर क्या है? इस घटना में आखिर किस व्यक्ति अथवा पद को बचाया जा रह है। कौन है जिसको सवालो के जवाब देने पड़े इसके लिए उसको बचाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। आइये इस पूरी घटना का असली सच बताते है।
सीज़ बिल्डिंग पर चलता निर्माण कार्य क्या जवाब देगी सिगरा पुलिस और प्राधिकरण के जेई साहब ?
वाराणसी के सोनिया मार्ग पर जिस भवन की दिवार गिरी है वह भवन पिछले काफी समय से वाराणसी विकास प्राधिकरण के द्वारा सील है। यहाँ आपको बताते चले कि जिस थाना क्षेत्र में भवन सील होता है उस थाने को वाराणसी विकास प्राधिकरण लिखित रूप से सूचित करता है। जिसके बाद उस भवन पर होने वाले निर्माण कार्य की जवाबदेही स्थानीय पुलिस की भी होती है और वाराणसी विकास प्राधिकरण के जेई की भी। साथ ही भुनिरिक्षक की भी ज़िम्मेदारी होती है।
अब आप जानकार हैरान हो जायेगे कि जिस भवन को वीडीए ने सीज़ कर दिया था उस भवन पर धड़ल्ले से निर्माण कार्य चल रहा है। इसको कहते है “समरथ को नाही दोष गुसाई।” सवाल किससे करे कि सील भवन पर निर्माण कार्य कैसे हो रहा था? थाना प्रभारी साहब काफी व्यस्त व्यक्ति है। उन्होंने साफ़ साफ़ कहा कि जानकारी में नही है कि भवन सील है अथवा नही। चौकी प्रभारी टुन्नू सिंह को भी नही मालूम की भवन सील है कि नही। सबसे अचंभे की बात तो ये रही कि स्थानीय जेई साहब कल रात को कहते है कि भवन सील है इसकी जानकारी नही है। मगर आज सुबह मृदु भाषी जोनल अधिकारी आनंद मिश्रा ने कहा कि भवन सील था इसकी जानकारी है। निर्माण कार्य कैसे हो रहा था पता किया जायेगा।
अब पता करेगे और फिर सवाल का जवाब देंगे। हकीकत में जवाब नही आयेगा, न थाना प्रभारी का और न ही चौकी इंचार्ज का। जेई साहब तो मस्त मौला इंसान है, तो जवाब उनका भी नही आयेगा क्योकि हम जानते है कि ये जवाब नही दे सकते है क्योकि हमारा सवाल सही है और थोडा चुभने वाला सवाल है। नारे गुलाबी कागजों की आँखों पर पट्टी बांधे थाना सिगरा, चौकी इंचार्ज सोनिया और वाराणसी विकास प्राधिकरण से जवाब कौन मांगेगा? सवाल हमारे थोडा चुभते हुवे है इसीलिए जवाब नही आयेगा। एक आम ज़िन्दगी की सांसे थम गई है। सिगरा इस्पेक्टर मामले में गिरफ़्तारी करने की कोशिश जारी है का बयान दे रहा है। मगर कोशिश उनकी कितनी मजबूत है ये हम आपको अगले कड़ी में बतायेगे। जुड़े रहे हमारे साथ। हम दिखाते है वह सच जो वक्त की धुंध में कही दब कर रह जाती है।
फारुख हुसैन डेस्क: आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने डॉ। मनमोहन सिंह के…
शफी उस्मानी वाराणसी: वाराणसी की मशहूर मार्किट दालमंडी में आज दालमंडी व्यापार मंडल के पदाधिकारियों…
मो0 कुमेल डेस्क: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के स्मारक के मुद्दे पर बढ़ते विवाद के…
ईदुल अमीन डेस्क: भूटान नरेश जिग्मे ख़ेसर नामग्याल वांगचुक भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह…
आफताब फारुकी डेस्क: गृह मंत्रालय ने कहा है कि भारत सरकार पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के स्मारक…
तारिक खान डेस्क: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का स्मारक बनाए जाने को लेकर…