तारिक़ खान
दिल्ली। दिल्ली एनसीआर में तेज आंधी और बारिश से कई पेड गिरे और भारी बारिश से जलजमाव भी हुआ है जिससे लोग काफी परेशान है। तेज हवाओ के साथ बारिश के सिलसिले के बीच कई इलाको में भारी जाम भी लग गया है। बताते चले कि सप्ताह के पहले दिन ही यानी सोमवार की सुबह करीब 5 बजे से चल रही तेज आंधी और बारिश के कारण लोगो को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। आंधी और बारिश के कारण जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इस वजह से एनसीआर के कुछ हिस्सों में बत्ती भी गुल है। मौसम के बदले मिजाज और आंधी-बारिश के कारण दिल्ली हवाईअड्डे पर उड़ानों का परिचालन प्रभावित हुआ है। एयरपोर्ट ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि उड़ान की ताजा जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें।
दिल्ली, नोएडा, फरीदाबाद, गुरुग्राम और गाजियाबाद समेत कई इलाकों में सैकड़ों पेड़ों के गिरने की घटना सामने आई है। वही तेज हवा की रफ्तार ने आवागमन में बाधा डाली। सैकड़ों जगहों पर पेड़ गिरने के साथ फरीदाबाद व नोएडा में कई जगह सोमवार सुबह ओले भी पड़े हैं। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए तेज हवा चलने के साथ बारिश की संभावना जताई थी। अगले दो दिनों तक गर्मी से मिली राहत जारी रहेगी। मौसम विभाग के मुताबिक, बीते 24 घंटे में अधिकतम तापमान सामान्य से एक कम 39।3 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन कम 23।1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…
ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…
मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…
तारिक खान डेस्क: नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कुम्भ मेले को लेकर सरकार पर…
आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…
सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…