Ballia

नकाबपोश बदमाशों ने बाइक से ओवरटेक कर किया जानलेवा हमला

उमेश गुप्ता

बिल्थरारोड(बलिया)। उभाँव थाना क्षेत्र के पशुहाडी मार्ग डबर बाबा के परती के समीप दुबली मोड रविवार करीब 8 बजे एक बाईक पर सवार तीन युवक बिल्थरारोड से बाजार कर अपने घर जा रहे थे। तभी दो बाईक पर सवार 6 की संख्या मे नकाबपोश बदमाश बाइक से ओवरटेक कर रोक कर लाठी डंडा व हाकी से जानलेवा हमला कर मौके से फरार हो गये। जिसमें तीनों युवक गम्भीर रूप से चोटिल  हो गये।

स्थानीय लोगों की मदद से व 108 नम्बर एम्बुलेंस से चोटियों को प्राथमिक उपचार के लिये सीएचसी सीयर में दाखिल कराया गया। जहां चिकित्सक साजिद हुसैन ने सभी घायलों को जिला सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। घायल में चन्दन गुप्ता (25) पुत्र राकेश गुप्ता व रंजे सिंह (22) महात्मा सिंह उभाँव थाना क्षेत्र के शिवपुर मठिया निवासी है। वही तीसरा घायल युवक अरूण गुप्ता (18) पुत्र अनिल गुप्ता अपने बहन घर आया हुआ था और नगरा थाना क्षेत्र के देवकली निवासी बताया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार तीनों युवक बिल्थरारोड से बजार कर एक ही बाईक पर सवार होकर अपने घर शिवपुर मठिया जा रहे थे की तभी दो बाईक पर सवार 6 नकाबपोश बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया। घटना के बारे में अभी कुछ पता नहीं चल पाया है। घटना की सूचना पाकर परिजन अस्पताल पहुंच गए है। वहीं घटना की जानकारी होते ही सीयर पुलिस चौकी प्रभारी मदन लाल व कास्टेबल अंकुर वर्मा हमराहियो के साथ अस्पताल पहुंच कर मामले की जाँच मे जुट गए है।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

13 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

16 hours ago