आदिल अहमद
डेस्क: पंजाबी सिंगर सिद्धू मुसेवाला हत्याकांड की न्यायिक जाँच पंजाब सरकार करवायेगी। आज सिद्धू मुसेवाला के परिजनों की मांग पर मामले की जाँच का आदेश दिया गया। गौरतलब हो कि सिद्धू मुसेवाला के परिजनों ने ने न्यायिक जाँच की मांग करते हुवे कहा था कि जब तक न्यायिक जाँच नही होगी तब तक वह अंतिम संस्कार नही करेगे। सरकार द्वारा न्यायिक जाँच का आदेश होने के बाद आज सिद्धू मुसेवाला को हज़ारो लोगो ने अंतिम यात्रा में श्रधांजलि अर्पित किया।
सिद्धू मूसे वाला का पोस्टमार्टम बीते दिन ही हो चुका है। 5 डॉक्टर्स की टीम ने मूसे वाला का पोस्टमार्टम किया। उत्तराखंड स्पेशल टॉस्क फोर्स की मदद लेकर संदिग्धों को पकड़ लिया गया है। बताया जा रहा है कि पकड़े गए लोग लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य हैं, इन्हें देहरादून के नया गांव चौकी पर पकड़ा गया। इन सभी को हिरासत में लिया गया है। दूसरी तरफ पंजाब पुलिस ने सोमवार दावा किया है कि उनको पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में अहम सुराग हाथ लग गया है।
पुलिस ने कहा कि कुछ लोगों से पूछताछ के बाद उसे कई अहम सुराग मिले हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर सामने आयी एक सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि गायक की हत्या से ठीक पहले उनके वाहन का पीछा किया जा रहा था। पुलिस सूत्रों ने कहा कि एक व्यक्ति पर हत्या में शामिल होने का शक है। वह उन तीर्थयात्रियों के बीच छुपा था जो हेमकुंड साहिब की यात्रा पर थे। पंजाब और उत्तराखंड पुलिस की एक संयुक्त टीम ने उन्हें हिरासत में ले लिया।
पजाब पुलिस ने कहा कि सिंगर सिद्धू मूसे वाला को एक असॉल्ट राइफल से 30 गोलियां मारी गई थीं। मूसे वाला ने इस साल के शुरुआत में कांग्रेस के टिकट पर पंजाब का विधानसभा चुनाव लड़ा था। जिसमें उन्हें शिकस्त झेलनी पड़ी थी। पंजाब के पुलिस प्रमुख वीके भावरा ने कहा है कि ये वारदात फिलहाल आपसी रंजिश का नतीजा लग रही है। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, “यह घटना गैंगवार का मामला प्रतीत होती है।” मूसे वाला के मैनेजर शगुन प्रीत का नाम पिछले साल एक युवा अकाली नेता विक्की मिद्दुखेड़ा की हत्या में शामिल था। इसके बाद शगुनप्रीत ऑस्ट्रेलिया भाग गई थी।
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज लखीमपुर खीरी…
माही अंसारी वाराणसी: वाराणसी के सारनाथ थाना अंतर्गत पहाड़िया स्थित एक बहुमंजिला भवन में चल…
ए0 जावेद वाराणसी: राजातालाब थानाध्यक्ष अजीत कुमार वर्मा की शनिवार शाम एक सड़क हादसे के…
तारिक आज़मी वाराणसी: संभल आज साम्प्रदायिकता की आग में जल उठा। सदियों पुरानी सम्भल की…
शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…
आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…