मुकेश यादव
वाराणसी: वाराणसी पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश जितना भी सख्त हो कि शहर में किसी प्रकार का कोई अवैध काम नही होगा। भले ही अदालते जितनी भी सख्ती दिखा ले हुक्का पार्लर के मुखालिफ, मगर शहर के हुक्का पार्लर चलाने वाले काले कारोबारियों ने जैसे कसम खाई हुई है कि युवा पीढ़ी को धुवे के गर्त में झोक कर ही मानेगे। जनपद के पोश इलाकों में धड़ल्ले से चल रहे हुक्का पार्लर पर पुलिस की निगाह-ए-करम है या फिर पुलिस उसके ऊपर ध्यान देना नही चाहती ये तो पुलिस जाने, मगर हकीकत ये है कि शहर के पोश इलाके में ये हुक्का पार्लर जमकर अपना पाँव जमाए हुवे है।
सामने एक युवक हुक्का पी रहा था। मस्ती के जोश में झूमते इस युवक का वीडियो देखे और बैक ग्राउंड में कान फाडू गाने की आवास सुने। आसपास बैठे युवक भी अपने कश को खीच कर सयद गाना गा रहे होंगे कि “मैं ज़िन्दगी का बोझ उठाता चला गया, हर फिक्र को धुवे में उड़ाता चला गया।” ज़िन्दगी के गम को गलत करने के लिए युवा यहाँ अपने शौक पुरे करने आते है। माँ बाप की तरबियत को दरकिनार करके खुद के आसमान में खो जाने के चाहता संग “कारागार कैफे” में अपने माता पिता के अरमानो को धुवे में उड़ाते दिखाई देते है।
सबसे बड़ी बात तो ये है कि सख्ती के नाम पर पुलिस केवल फार्मेल्टी शायद पूरी करती होगी वरना ऐसे हुक्का पार्लर वाले हिम्मत न जुटा पाते दुबारा ऐसी हरकत करने की। जब ये कैफे खुला था तो इसने मीडिया की सुर्खियाँ काफी बटोरी थी। आज शायद उन्ही सुर्खियों का ये नाजायज फायदा उठा रहे है। खुद को नम्बर वन अखबार कहने वाले आखिर कैसे इसकी बुराई लिख सकते है। जब इसके तारीखों पर कभी कसीदे पढ़े गये थे। बहरहाल, कारागार कैफे में चल रहे इस हुक्का पार्लर को पुलिस कब सख्ती के साथ बंद करवाती है ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज लखीमपुर खीरी…
माही अंसारी वाराणसी: वाराणसी के सारनाथ थाना अंतर्गत पहाड़िया स्थित एक बहुमंजिला भवन में चल…
ए0 जावेद वाराणसी: राजातालाब थानाध्यक्ष अजीत कुमार वर्मा की शनिवार शाम एक सड़क हादसे के…
तारिक आज़मी वाराणसी: संभल आज साम्प्रदायिकता की आग में जल उठा। सदियों पुरानी सम्भल की…
शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…
आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…