फारुख हुसैन
लखीमपुर(पलियाकलां)। शारदा तटबंध पर बाढ़ से कटे बंधे का विधायक व एसडीएम की मौजूदगी में रेलवे विभाग की टीम ने निरीक्षण किया। इस दौरान विधायक ने प्रशासन को 25 मई तक निर्माण कार्य शुरू करने का अल्टीमेटम दिया। निर्धारित तिथि तक निर्माण कार्य शुरू न होने पर विधायक ने ग्रामीणों के साथ श्रमदान कर बंधे का निर्माण कराए जाने की बात कही। निरीक्षण के बाद बंधे का निर्माण कब शुरू होगा। इस बाबत विभाग की टीम कोई जानकारी नहीं दे सकी। मंगलवार को रेलवे विभाग की सेक्शन इंजीनियर मानसी मित्तल, पीडब्ल्यूडी विभाग के जेई एसपी सिंह, सिंचाई विभाग से कुंदनलाल कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे।
रेलवे विभाग के अधिकारी मानसी मित्तल ने कहा कि निरीक्षण कर वह अपने उच्चाधिकारियों को पूरी सूचना उपलब्ध कराएंगी। कोशिश होगी कि जल्द ही इस पर काम हो सके। एसडीएम डा0 अमरेश कुमार ने बताया कि टीम के द्वारा निरीक्षण किया गया है। कोशिश रहेगी कि बारिश के सीजन से पहले ही कटे हुए बंधे का निर्माण कार्य करा दिया जाएगा जिससे जनता को राहत मिल सके। निरीक्षण के दौरान मौजूद ग्रामीणों ने अधिकारियों पर आरोप लगाया कि इससे पहले भी अधिकारियों के द्वारा निरीक्षण किया गया था। लेकिन उसके बावजूद कोई कार्य शुरू नहीं हो सका। उन्होंने कहा कि अगर इस बार भी बारिश से पहले प्रशासन अनदेखी करता है तो वह आंदोलन को विवश होंगे।
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…
मो0 कुमेल डेस्क: बीते दिसंबर महीने में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक कार्यक्रम में…
तारिक आज़मी डेस्क: गूगल मैप की गलत लोकेशन बताने की कई खबरे आपने पढ़ा होगा।…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…