UP

ब्लॉक कोऑर्डिनेटर ने 10 से 19 वर्ष आयु के किशोरियों को दिया नि:शुल्क परामर्श

फारुख हुसैन

लखीमपुर खीरी। लखीमपुर खीरी जिले की तहसील पलिया स्थित ठक्कर बापा आश्रम में शनिवार को राष्ट्रीय किशोर-किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत चलाए जा रहे अभियान के चलते पलिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात ब्लॉक कोऑर्डिनेटर निधि शाक्य ने कार्यक्रम के अंतर्गत 10 से 19 वर्ष की आयु वर्ग की किशोरियों को नि:शुल्क परामर्श दिया।

इस दौरान ब्लॉक कोऑर्डिनेटर निधि शाक्य ने किशोरियों को संबोधित करते हुए जानकारी दी कि एक अच्छे स्वास्थ्य की पहचान उसके खून से होती है और प्रत्येक किशोरी जो कि 10 से 19 साल के बीच की है तो लगभग उसमें 12 पॉइंट खून होना चाहिए। जिससे कि शरीर में होने वाले बदलाव के चलते किसी तरह से परेशानियों का सामना ना करना पड़े और यही नहीं उन्होंने शरीर में खून की मात्रा को किस तरह से बढ़ाया जाए, इसके बारे में भी जानकारियां दी।

इसके अलावा किशोरियों में शरीर में बदलाव के चलते होने वाले पीरियड के बारे में भी अवगत कराया। उन्होंने कहा कि बहुत सी लड़कियां इसको अपने घर में बताती नहीं है जिससे इसका गलत परिणाम भी सामने आ सकता है। इसमें शर्माने वाली कोई बात नहीं है क्योंकि यह हर महिला की पहचान है। इसके अलावा उन्होंने पीरियड के दौरान इस्तेमाल करने वाले पैड व आयरन की टेबलेट व विभिन्न प्रकार की दवाइयों का भी वितरण किया।

pnn24.in

Recent Posts

गंगा नदी में बहती मिली अज्ञात युवती का शव, पुलिस जुटी शिनाख्त में

शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…

18 hours ago

बाबा सिद्दीकी के मौत का सिम्पैथी वोट भी नही मिल पाया जीशान सिद्दीकी को, मिली इंडिया गठबन्ध प्रत्याशी के हाथो हार

आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…

19 hours ago