ए0 जावेद/ तारिक़ खान
वाराणसी: वाराणसी सिविल जज (सी0डी0) की अदालत में अब ज्ञानवापी मस्जिद प्रकरण पर सुनवाई शुरू हो गई है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुवे चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात है। मीडिया को अदालत परिसर में जाने से रोका जा सकता है। वही दूसरी तरफ सभी पक्ष अदालत परिसर में दाखिल हो चुके है। सुनवाई समाचार लिखे जाने तक शुरू हो गई है।
दूसरी याचिका विशाल सिंह के द्वारा दाखिल किया गया है। विशाल सिंह अदालत द्वारा बनाये गए सर्वे कमिश्न के एक सदस्य है। विशाल सिंह ने याचिका दाखिल कर अदालत से दो दिनों की मोहलत मांगी है सर्वे रिपोर्ट दाखिल करने के लिए। विशाल सिंह ने बताया है कि सर्वे रिपोर्ट सिर्फ 50 फीसद तैयार हो पाई है। बाकी की पूरी मुकम्मल करने के लिए वक्त चाहिए।
इन सबके बीच अदालत में शासकीय अधिवक्ता ने अपने अपील में अदालत से तीन दरखास्त किया है। उनकी मांग है कि सर्वे के बाद से सील एरिया में पानी की पाइप लाइन बंद हो गई है जिससे मस्जिद में आने वाले नमाजियों को वजू करने में दिक्कत आ रही है, इसके लिए एक पाइप लाइन निकली जाए जिससे वजू करने के लिए सुविधा हो। वही दूसरी मांग में कहा है कि सील करने की कार्यवाही के दरमियान मस्जिद का शौचालय भी सील हो गया है जिसको चालु किया जाए। वही तीसरी मांग है कि मस्जिद में जिस तालाब में कथित शिवलिंग निकलने की बात है उस तालाब में काफी मछलियाँ है जिनके जीवन को खतरा है। उनकी सुरक्षा की भी मांग शासकीय अधिवक्ता के द्वारा किया गया है।
मिल रहे समाचारों के अनुसार अदालत में सुनवाई शुरू हो गई है। हम इस मामले में आपको पल पल की रिपोर्ट दे रहे है। जुड़े रहे हमारे साथ। हम दिखाते है सच ताकि सच जिंदा रहे।
ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…
मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…
तारिक खान डेस्क: नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कुम्भ मेले को लेकर सरकार पर…
आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…
सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…