संजय ठाकुर
बलिया: स्वास्थ महकमे में लाखो दावो के बावजूद भी रोज़-ब-रोज़ कोई न कोई ऐसी तस्वीर सामने आ जाती है जिसको देख कर रूह काँप जाती है। ऐसा ही मामला रेवती का सामने आया है जहा एक दर्द से कराह रहे मरीज़ को स्वास्थ केंद्र ने बलिया जिला अस्पताल ले जाने की सलाह दिया। मरीज़ के परिजनों द्वारा एम्बुलेस को फोन किया गया। घंटो तक एम्बुलेस नही आई। जब लखनऊ फोन इस समबन्ध में लोगो ने किया तो एम्बुलेस चालक ने गाडी में तेल न होने का बहाना बना डाला।
मिल रही जानकारी के अनुसार नगर के वार्ड 10 निवासी मरीज जितेंद्र तुरहा पुत्र शिवजी तुरहा शुक्रवार को असहनीय दर्द होने लगा तो परिजन रेवती स्वास्थ्य केंद्र गए। सीएचसी रेवती के अधीक्षक डॉ0 धर्मेंद्र कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया। डेढ़ घंटे इंतजार के बाद भी एंबुलेंस नहीं पहुंची तो लोगों ने लखनऊ से संपर्क किया। लखनऊ के अधिकारियों ने एंबुलेंस के चालक से बात कराने को कहा तो एंबुलेंस के चालक ने तेल नहीं होने के बात कहकर जाने में असमर्थता जताई।
यह बात सुनकर परिजन मरीज को ठेले से बलिया ले जाने लगे लेकिन समाजसेवी महावीर तिवारी, चंदन सिंह, पिंटू तलवार ने टेंपो से मरीज को जिला अस्पताल भेजवाया। इस संबंध में सीएमओ डॉ0 नीरज पांडेय ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। जांच कमेटी का गठन किया गया है। सीएचसी पर मौजूद एंबुलेस वाराणसी दूसरे मरीज को छोड़कर आई थी। इसलिए तेल कम था। रिपोर्ट आने के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी।
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…
आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य…
फारुख हुसैन डेस्क: 18वें प्रवासी भारतीय दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भुवनेश्वर में भारतीय…
आफताब फारुकी डेस्क: राजस्थान का कोटा शहर एक बार फिर कोचिंग छात्रों के सुसाइड मामले…
ईदुल अमीन डेस्क: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की नेता वृंदा करात ने कहा है कि वामपंथी…
तारिक खान डेस्क: बुधवार को तिरुपति में कई श्रद्धालु तिरुमाला हिल्स स्थित भगवान वेंकटेश्वर स्वामी…