संजय ठाकुर
बलिया: स्वास्थ महकमे में लाखो दावो के बावजूद भी रोज़-ब-रोज़ कोई न कोई ऐसी तस्वीर सामने आ जाती है जिसको देख कर रूह काँप जाती है। ऐसा ही मामला रेवती का सामने आया है जहा एक दर्द से कराह रहे मरीज़ को स्वास्थ केंद्र ने बलिया जिला अस्पताल ले जाने की सलाह दिया। मरीज़ के परिजनों द्वारा एम्बुलेस को फोन किया गया। घंटो तक एम्बुलेस नही आई। जब लखनऊ फोन इस समबन्ध में लोगो ने किया तो एम्बुलेस चालक ने गाडी में तेल न होने का बहाना बना डाला।
मिल रही जानकारी के अनुसार नगर के वार्ड 10 निवासी मरीज जितेंद्र तुरहा पुत्र शिवजी तुरहा शुक्रवार को असहनीय दर्द होने लगा तो परिजन रेवती स्वास्थ्य केंद्र गए। सीएचसी रेवती के अधीक्षक डॉ0 धर्मेंद्र कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया। डेढ़ घंटे इंतजार के बाद भी एंबुलेंस नहीं पहुंची तो लोगों ने लखनऊ से संपर्क किया। लखनऊ के अधिकारियों ने एंबुलेंस के चालक से बात कराने को कहा तो एंबुलेंस के चालक ने तेल नहीं होने के बात कहकर जाने में असमर्थता जताई।
यह बात सुनकर परिजन मरीज को ठेले से बलिया ले जाने लगे लेकिन समाजसेवी महावीर तिवारी, चंदन सिंह, पिंटू तलवार ने टेंपो से मरीज को जिला अस्पताल भेजवाया। इस संबंध में सीएमओ डॉ0 नीरज पांडेय ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। जांच कमेटी का गठन किया गया है। सीएचसी पर मौजूद एंबुलेस वाराणसी दूसरे मरीज को छोड़कर आई थी। इसलिए तेल कम था। रिपोर्ट आने के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी।
शफी उस्मानी डेस्क: एसटीएफ ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हथियार सप्लाई करने वाले एक आरोपी…
आफताब फारुकी डेस्क: महाराष्ट्र में चुनावी जीत के बाद महायुति गठबंधन में शामिल एनसीपी (अजित…
मो0 कुमेल डेस्क: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने…
तारिक खान डेस्क: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सुप्रीमो मायावती ने रविवार को कहा है…
फारुख हुसैन डेस्क: शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव…
आदिल अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद को लेकर हुए…