Ballia

शर्मनाक: देखे वायरल होता वीडियो, जब एम्बुलेंस चालक ने कहा नही है गाडी में तेल तो मरीज़ को ठेले से लेकर चले परिजन मरीज़ को अस्पताल, समाजसेवियों को आया तरस तो टेम्पो का किया इंतज़ाम

संजय ठाकुर

बलिया: स्वास्थ महकमे में लाखो दावो के बावजूद भी रोज़-ब-रोज़ कोई न कोई ऐसी तस्वीर सामने आ जाती है जिसको देख कर रूह काँप जाती है। ऐसा ही मामला रेवती का सामने आया है जहा एक दर्द से कराह रहे मरीज़ को स्वास्थ केंद्र ने बलिया जिला अस्पताल ले जाने की सलाह दिया। मरीज़ के परिजनों द्वारा एम्बुलेस को फोन किया गया। घंटो तक एम्बुलेस नही आई। जब लखनऊ फोन इस समबन्ध में लोगो ने किया तो एम्बुलेस चालक ने गाडी में तेल न होने का बहाना बना डाला।

इसके बाद मजबूर परिजन अपने लाल को लेकर ठेले से ही बलिया के लिए निकल पड़े। इस दरमियान इलाके के समाजसेवियों को मरीज़ और उसके परिजनों पर तरस आया और उन्होंने एक ऑटो का इंतज़ाम खुद के खर्च पर किया। जिसके बाद मरीज़ को लेकर परिजन बलिया जिला अस्पताल गए। इस दरमियान ठेले से ले जाता हुआ वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो को ट्वीट करते हुवे रिटायर्ड आईएएस सूर्य प्रकाश सिंह ने सरकार पर निशाना साधते हुवे लिखा है कि “यूपी की रुग्ण स्वास्थ्य विभाग को ठेले पर ढोते परिजन। क्या करना है? मंदिर तो बन ही रहा है, हरी का नाम जपो,सब ठीक हो जायेगा।‘ ट्वीट को जमकर लाइक और कमेन्ट मिल रहे है।

मिल रही जानकारी के अनुसार नगर के वार्ड 10 निवासी मरीज जितेंद्र तुरहा पुत्र शिवजी तुरहा शुक्रवार को असहनीय दर्द होने लगा तो परिजन रेवती स्वास्थ्य केंद्र गए। सीएचसी रेवती के अधीक्षक डॉ0 धर्मेंद्र कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया। डेढ़ घंटे इंतजार के बाद भी एंबुलेंस नहीं पहुंची तो लोगों ने लखनऊ से संपर्क किया। लखनऊ के अधिकारियों ने एंबुलेंस के चालक से बात कराने को कहा तो एंबुलेंस के चालक ने तेल नहीं होने के बात कहकर जाने में असमर्थता जताई।

यह बात सुनकर परिजन मरीज को ठेले से बलिया ले जाने लगे लेकिन समाजसेवी महावीर तिवारी, चंदन सिंह, पिंटू तलवार ने टेंपो से मरीज को जिला अस्पताल भेजवाया। इस संबंध में सीएमओ डॉ0 नीरज पांडेय ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। जांच कमेटी का गठन किया गया है। सीएचसी पर मौजूद एंबुलेस वाराणसी दूसरे मरीज को छोड़कर आई थी। इसलिए तेल कम था। रिपोर्ट आने के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी।

pnn24.in

Recent Posts

महाराष्ट्र में सीएम पद हेतु बोले अजीत पवार गुट ने नेता प्रफुल्ल पटेल ‘हर पार्टी चाहती है कि उसको मौका मिले’

आफताब फारुकी डेस्क: महाराष्ट्र में चुनावी जीत के बाद महायुति गठबंधन में शामिल एनसीपी (अजित…

17 mins ago

उपचुनाव नतीजो पर बोले अखिलेश यादव ‘यह नतीजे ईमानदारी के नहीं है, अगर वोटर को वोट देने से रोका गया है तो वोट किसने डाले..?’

मो0 कुमेल डेस्क: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने…

25 mins ago

बोले संजय राऊत ‘महाराष्ट्र चुनाव के नतीजो हेतु पूर्व सीएजआई चंद्रचूड ज़िम्मेदार है’

फारुख हुसैन डेस्क: शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव…

38 mins ago