Ballia

सवा माह बाद दर्ज हुआ चालबाज प्रेमी के खिलाफ मुकदमा

उमेश गुप्ता

बिल्थरारोड(बलिया)। बीते 7 अप्रैल को उभांव थाना क्षेत्र के भागलपुर पुल से नदी में कूद कर साधना कुशवाहा (26) द्वारा आत्म हत्या किये जाने का मामला गहरा गया है। मृत साधना के पिता जयप्रकाश कुशवाहा की तहरीर पर उभांव पुलिस ने सवा माह बाद भादसं0 की धारा 306 के तहत मृतका के चालबाज व धोखेबाज प्रेमी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर विवेचना प्रारम्भ कर दिया है।

उभांव थाने में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार देवरिया जिला के ग्राम तिवारी भठवा निवासी साधना कुशवाहा पुत्री जयप्रकाश कुशवाहा अपने ग्राम के पास गुरुकुल शिक्षण संस्थान खामपार में पढ़ाती थी। उसका प्रेम प्रसंग उसके पड़ोस के अंकित कुशवाहा से चल रहा था। वह जबरदस्ती शादी के लिए दबाव बना रहा था तथा शारीरिक, आर्थिक व मानसिक रुप से प्रताड़ित भी कर रहा था। प्रेमी ने आनलाईन 25 हजार रुपये बहला फुसलाकर वसूल भी लिया था, जिसे वह देने से इन्कार कर दिया था।

इन कारणों से साधना कुशवाहा ने मानसिक तनाव में आकर बीते 7 अप्रैल की शाम भागलपुर पुल से नदी में कूद कर अपनी जान दे दी थी। जिसके शव का पोस्टमार्टम उभांव थाने की पुलिस द्वारा कराया गया था। मृतका साधना के के भाई संदीप कुशवाहा की माने तो मृतका साधना कुशवाहा की मोबाईल से आरोपी की मोबाईल द्वारा चैटिंग, काल डिटेल व अन्य काफी पर्याप्त सबूत मौजूद हो चुका है। जिसे वह विवेचना में पुलिस को उपलब्ध करायेगें। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना उप-निरीक्षक दिनेश विश्वकर्मा को सौंप दी है।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

1 min ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

3 hours ago