तारिक़ आज़मी
वाराणसी: आज बुद्धवार की सुबह सिन्धौरा थाना क्षेत्र में शराब कारोबारी से बाइक सवार बदमाशो द्वारा असलहो के बल पर हुई लूट की घटना ने ग्रामीण पुलिस में हडकंप का माहौल पैदा कर दिया है। चौबेपुर थाना क्षेत्र स्थित डुबकियाँ निवासी पीड़ित शराब कारोबारी पिंटू जायसवाल के अनुसार जब वह ओदार मार्ग पर स्थित दीनदासपुरा पंहुचा तो बाइक स्वर बदमाशो ने उसको गाडी रोक लिया और असलहे के बल पर धमकाते हुवे उसके लूट की घटना को अंजाम दिया। घटना की जानकारी पुलिस को तब हुई जब पीड़ित शराब कारोबारी पिंटू जायसवाल दोपहर गए थाने आया और मामले की जानकारी दिया।
घटना का तरीका अचानक उस अपराध की पूरी चेन को याद दिला देता है जो वर्ष 2019 में हुआ था। कई ऐसे लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। अगर वर्ष 2019 में हुई तीन घटनाओं जिनमे 13 जूंन 2019 को हुई नई सड़क के एक मुर्गा कारोबारी के कर्मचारियों से लूट तथा उसी वर्ष 4 जुलाई को हुई रेवडी तालाब निवासी मुर्गा कारोबारी से लूट की घटनाओं को और इस घटना को देखे तो दोनों में समानताये काफी मिलती है। अपराध करने के तरीके और अपराधियों द्वारा कारित अपराध में सिर्फ एक फर्क सामने आया कि इस बार टारगेट पहले से निश्चित था, जबकि उन घटनाओं में टारगेट को फोन पर मुर्गा खरीदने की लालच देकर इन सुनसान इलाको में बुलाया गया था।
वर्ष 2019 में हुवे इन अपराधो और आज हुवे अपराध में अपराध करने का तरीका लगभग एक ही है। असलहे का प्रयोग केवल धमकाने और डराने के लिए हुआ। लूट किया और बाइक से फरार हो गये। वर्ष 2019 में भी मुर्गा कारोबारियों को इस इलाके में बुलाया जाता था। उन्हें बाइक से रोका जाता और फिर असलहो से डरा कर अपराधी बिना मारपीट किये लूट करके फरार हो जाते थे। उन घटनाओं का खुलासा फूलपुर पुलिस और क्राइम ब्रांच ने किया था और जौनपुर जनपद के अपराधियों को गिरफ्तार किया था। मिली जानकारी के अनुसार सभी आरोपी इस समय जेल से बाहर है।
बहरहाल, सिन्धौरा थानाध्यक्ष बैद्यनाथ के लिए एक बड़ा टास्क है। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के द्वारा तीन टीमो का गठन इस घटना के खुलासे हेतु किया गया है। डिजिटल साक्ष्य इकठ्ठा किया जा रहा है। पुलिस डंप डेटा का भी इंतज़ाम कर रही है जिसमे घटना के तार तलाशे जाने है। बेशक घटना जिस प्रकार हुई है, इसका खुलासा भूसे में सुई तलाशना जैसा कठिन काम होगा। वही पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने घटना का जल्द खुलासा करने का दावा किया है।
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज लखीमपुर खीरी…
माही अंसारी वाराणसी: वाराणसी के सारनाथ थाना अंतर्गत पहाड़िया स्थित एक बहुमंजिला भवन में चल…
ए0 जावेद वाराणसी: राजातालाब थानाध्यक्ष अजीत कुमार वर्मा की शनिवार शाम एक सड़क हादसे के…
तारिक आज़मी वाराणसी: संभल आज साम्प्रदायिकता की आग में जल उठा। सदियों पुरानी सम्भल की…
शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…
आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…