Crime

हमीरपुर: दिन दहाड़े मासूम का किया अपहरण, गला रेत कर भागे आरोपी

मो0 कुमेल

घर के आँगन में खेल रहे साढ़े चार साल के मासूम वैभव का दिन दहाड़े आरोपियों ने अपहरण किया। घटना हमीरपुर जिले के विवेक नगर का है जहाँ साढ़े चार साल के मासूम का आरोपियों ने अपहरण कर लिया। मासूम के साथ हुई इस घटना से परिजनों तथा क्षेत्र में हडकंप मच गया। घटना की सुचना मिलते ही आला अधिकारी मौक पर पहुंचे। वहीं, घटना से पुलिस महकमा भी हिल गया है। बताते चले कि अपहरणकर्ता सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुके हैं। वे बाइक पर बच्चे को बीच में बैठाकर ले जाते हुए नजर आ रहे हैं।

वहीं सूचना है कि अपहरणकर्ता बच्चे को जनपद बांदा के जसपुरा में नवीन गल्ला मंडी के पास गला रेत कर भाग निकले हैं। बच्चे को सीएचसी जसपुरा में प्राथमिक इलाज के बाद बांदा रेफर किया गया है। बता दें कि नवागत पुलिस अधीक्षक शुभम पटेल के कार्यभार ग्रहण करने के कुछ ही घंटों में अपराधियों ने उन्हें चैलेंज कर दिया है। कोतवाली क्षेत्र के विवेक नगर निवासी प्रभात तिवारी कलेक्ट्रेट में लिपिक के पद पर कार्यरत है। पड़ोसी राघवेंद्र  ने फोन कर बताया कि बच्चे को लेने के लिए किसी को भेजा क्या कुछ लोग बाइक से बच्चे को ले गए हैं।

यह सुनते ही प्रभात के होश उड़ गए जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। घर के आंगन में खेल रहे मासूम को करीब 12 बजे अपहरणकर्ता बाइक से ले गए। यह घटना दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें अपहरणकर्ता बच्चे को बाइक में बीच में बैठाकर लिए जा रहे हैं। एसपी शुभम पटेल सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया है। उन्होंने कहा कि जांच टीमें लगाई गई हैं और जल्द  ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

pnn24.in

Recent Posts

आल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी का दावा ’54 बीघा वक्फ की ज़मीन पर हो रहा है कुम्भ मेला’

सबा अंसारी डेस्क: ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने…

9 hours ago

भाजपा नेता पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी ने प्रियंका गांधी पर दिए गए बयान पर अब दिया सफाई

फारुख हुसैन डेस्क: बीजेपी नेता और पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी ने प्रियंका गांधी पर दिए…

10 hours ago

मंगलवार से शुरू होगी सीरिया के दमिश्क में अंतर्राष्ट्रीय उड़ाने

आदिल अहमद डेस्क: सीरिया में बशर अल-असद सरकार के पतन के बाद दमिश्क एयपोर्ट से…

11 hours ago