तारिक़ आज़मी
वाराणासी। वाराणसी के रविदास गेट के निकट 90 डिग्री कैफे और दुर्गाकुंड का कारगर कैफे के संचालक भले देखने मे एक दूसरे के कम्पटीटर दिखाई देते हो। मगर हकीकत ये है कि दोनों के संचालक एक दूसरे का काफी ख्याल रखते है। कहते है दो नम्बर के काम मे एक नम्बर की ईमानदारी होती है। तो यही ईमानदारी दिखाते हुवे दोनों ही कैफे में धड़ल्ले से दुबारा हुक्का पार्लर चालू हो चुका है। लंका पुलिस ने जहा 90 डिग्री पर अपनी आंखे बंद कर रखा है तो वही भेलूपुर पुलिस ने कारगर कैफे पर आंख मूंद लिया।
अगर लंका और भेलूपुर पुलिस की कार्यशैली पर ध्यान दे तो दोनों जगह हाल एक जैसा ही है। एसीपी भेलूपुर प्रवीण सिंह खुद 16-18 घण्टे मेहनत न करे तो इस क्षेत्र की क्या स्थिति हो आसानी से समझा जा सकता है। एसीपी के सख्ती पर ही कुछ दिनों के लिये ये हुक्का बार बंद हुवे। मगर जैसे ही एसीपी व्यस्त हुवे वैसे ही लंका पुलिस तथा भेलूपुर पुलिस ने अपनी आंखें बंद कर डाली।
अब देखना ये होगा कि आखिर कब वाराणसी पुलिस कमिश्नर ए0 सतीश गणेश धुंआ के बीच किशोर किशोरियों की ज़िंदगी मे नशे को पहचाने वाले इन हुक्का बार पर अपनी सख्ती दिखाते है।
अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…
ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…
आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…
अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…
मो0 कुमेल डेस्क: सोमवार को तमिलनाडु विधानसभा सत्र शुरू होते ही राज्यपाल और सत्ता पक्ष…
सबा अंसारी डेस्क: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य अभियुक्त सुरेश चंद्राकर को छत्तीसगढ़…