तारिक़ आज़मी
वाराणसी: होशियार…! होशियार….! अमन के दुश्मनों से ए शहर बनारस होशियार। कल सुबह से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है जिसमे कल 10 जून को जुमे के दिन भारत बंद का एलान किया जा रहा है। इस भारत बंद के एलान को जमियत-उल-ओलमा-ए-हिन्द के जानिब से बताया जा रहा है। हमारी तफ्तीश में निकल कर सामने आया है कि ऐसा कोई भी “भारत बंद” का एलान जमियत के तरफ से नही किया गया है और न ही किसी जुलूस के लिए कहा गया है।
इसके अलावा एक और फोटो वायरल हो रहा है, जिसमे गुम्बद-ए-खिज़रा ऊपर की तरफ बना हुआ है और उसके नीचे भी 10 जून जुमे को भारत बंद की बात लिखी है। इस स्टीकर पर किसी भी संगठन का नाम नही लिखा हुआ है। बस बंद का आह्वाहन किया गया है। इस पोस्ट को ख़ास तौर पर मुस्लिम समाज में वायरल किया जा रहा है। मगर हकीकत में ये पोस्ट पूरी तरह से फर्जी और बेबुनियाद है। आइये हकीकत से आपको रूबरू करवाते है।
हमने इस पोस्ट के मुताल्लिक जब तफ्तीश किया तो जानकारी हासिल हुई कि ऐसा कोई भी आह्वाहन जमियत-ए-ओलमा-ए-हिन्द की जानिब से नही हुआ है। हमने इस सम्बन्ध में मौलाना अरशद मदनी के मोबाइल पर संपर्क किया तो जानकारी हासिल हुई कि वह रूटीन चेकअप करवा रहे है। जमियत के स्पोक पर्सन ने बताया कि जमियत-ए-ओलमा-ए-हिन्द की जानिब से ऐसा कोई बंद और जुलूस निकालने की अपील नही की गई है।
इस सम्बन्ध में हमारी बातचीत जमियत ओलमा-ए-हिन्द बनारस के सदर (जिला अध्यक्ष) मौलाना अब्दुल्लाह नासिर कासमी से हुई तो उन्होंने साफ़ साफ़ इस बात को कहा कि जमियत ओलमा-ए-हिन्द ने ऐसा कोई एलान नही किया है। किसी तरीके के बंदी या फिर जुलूस का एलान जमियत ने नही किया है। कोई अफवाह फैला रहा है। आवाम ऐसे अफवाह फ़ैलाने वालो से होशियार रहे। किसी भी तरीके का बंद या जूलूस निकालने की सलाह जमियत ने नहीं दिया है।
गौरतलब हो कि कानपुर में पिछले जुमे को ऐसे ही बंद का एलान हयात ज़फर हाशमी के द्वारा किया गया था और इसका नतीजा ये निकला की साम्प्रदायिकता भड़क उठी थी। जिसकी आग में शहर का अमन-ओ-सुकून जलकर ख़ाक हो गया था। अराजकता की स्थिति शहर में बन गई थी। इस मामले में अब तक 50 से अधिक गिरफ़्तारी हो चुकी है और पुलिस कार्यवाही लगातार जारी है। हम अपने सभी पाठको से इल्तेजा करते है कि वह ऐसी अफवाहों पर न जाए और अमन-ओ-सुकून कायम रखे। किसी तरीके का कोई बंद नहीं है। आप अपने काम पर ध्यान दे।
ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…
मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…
तारिक खान डेस्क: नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कुम्भ मेले को लेकर सरकार पर…
आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…
सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…