Crime

अवैध मदिरा निर्माण, बिक्री एवं अवैध अल्कोहल के परिवहन पर अंकुश लगाये जाने हेतु चला प्रवर्तन अभियान, 14 अभियोग दर्ज

फारुख हुसैन

लखीमपुर खीरी: आबकारी आयुक्त उप्र के आदेश, डीएम महेंद्र बहादुर सिंह एसबी संजीव सुमन के दिशा निर्देश व डीईओ कुलदीप दिनकर के नेतृत्व में अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री, अवैध अल्कोहल के परिवहन पर अंकुश लगाये जाने हेतु प्रशासन-पुलिस-आबकारी की संयुक्त टीम ने प्रवर्तन अभियान चलाया। डीईओ कुलदीप दिनकर ने बताया कि सभी आबकारी निरीक्षक लगातार अपने-अपने क्षेत्रो में कार्य कर रहे, जिससे किसी प्रकार की अवैध मदिरा की बिक्री न होने पाये। जनपद में दबिश के दौरान जनपद में कुल 14 अभियोगो को पंजीकृत किया गया। 295 लीटर अवैध कच्ची शराब एवं 1800 किग्रा लहन बरामद की।

बुधवार को जनपद खीरी के आबकारी निरीक्षक अवधेश कुमार क्षेत्र 1 सदर व नकहा चौकी इंचार्ज नरेंद्र प्रताप सिंह ने मिलकर मय स्टाफ ग्राम लोनपुरवा थाना खीरी में दबिश दी। दबिश के दौरान एक अभियुक्त को कच्ची शराब विक्रय करते हुए मौके पर गिरफ्तार किया। आबकारी निरीक्षक रुद्र कांत मिश्र क्षेत्र 2 मोहम्मदी ने मय स्टाफ ग्राम खाकिन, गामापुर थाना मोहम्मदी में दबिश दी। दबिश में एक अभियुक्त के घर से अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए मौके पर अभियुक्त को गिरफ्तार किया। आबकारी निरीक्षक मनोज कुमार यादव क्षेत्र 3 निघासन ने मय स्टाफ ग्राम नौगवां, बाबानगर थाना निघासन में दबिश दी। दबिश के दौरान भारी मात्रा में कच्ची शराब बरामद हुई एवं मौके पर लहन को नष्ट किया व 3 अभियुक्तों को कच्ची शराब बनाते व बेचते मौके पर गिरफ्तार किया।

उन्होंने बताया कि आबकारी निरीक्षक प्रेम सिंह क्षेत्र 5 गोला ने मय स्टाफ, आबकारी निरीक्षक केपी सिंह क्षेत्र 4 पलिया व आबकारी निरीक्षक अवधेश कुमार क्षेत्र 1 सदर व पड़रिया तुला चौकी इंचार्ज सुनील कुमार के साथ संयुक्त रूप से दल बल के साथ दबिश दी। दबिश के दौरान ग्राम पड़रिया तुला, गुलरिया, बस्तौल एवं बिल्हा सिकटिया थाना भीरा में दबिश के दौरान अलग-अलग ग्रामों से कच्ची शराब बरामद की। आबकारी निरीक्षक सुश्री अंशुल चौहान क्षेत्र 7 धौरहरा खीरी ने स्टाफ ग्राम पंचधारा थाना धौरहरा में दबिश दी। दबिश में एक अभियुक्त को कच्ची शराब के साथ मौके पर गिरफ्तार किया।

pnn24.in

Recent Posts

महाराष्ट्र में सीएम पद हेतु बोले अजीत पवार गुट ने नेता प्रफुल्ल पटेल ‘हर पार्टी चाहती है कि उसको मौका मिले’

आफताब फारुकी डेस्क: महाराष्ट्र में चुनावी जीत के बाद महायुति गठबंधन में शामिल एनसीपी (अजित…

55 mins ago

उपचुनाव नतीजो पर बोले अखिलेश यादव ‘यह नतीजे ईमानदारी के नहीं है, अगर वोटर को वोट देने से रोका गया है तो वोट किसने डाले..?’

मो0 कुमेल डेस्क: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने…

1 hour ago

बोले संजय राऊत ‘महाराष्ट्र चुनाव के नतीजो हेतु पूर्व सीएजआई चंद्रचूड ज़िम्मेदार है’

फारुख हुसैन डेस्क: शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव…

1 hour ago