UP

आगरा: छज्जा गिरने से किशोर की हुई मौत, 2 बच्चो सहित 4 घायल

शाहीन बनारसी(इनपुट-साहिल खान)

आगरा: थाना एत्मातुद्दौला क्षेत्र स्थित प्रकाश नगर में आज मंगलवार को एक पुराने भवन की दूसरी मंजिल पर स्थित छज्जा गिर जाने से एक किशोर की मौत हो गई और आने से 2 बच्चो सहित 4 लोग घायल हो गए। मृतक का नाम राजू बताया जा रहा है, वही घायलों के नाम करन, अमर सिंह, पुत्रगण दामोदर एवं नीरज तथा कुलदीप है।

हादसे के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार आज दोपहर में एक पुराने भवन के दूसरी मजिल पर स्थित छज्जा गिर गया। इसके मलवे के ज़द में आने से एक किशोर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि वहा खेल रहे दो बच्चो सहित कुल 4 लोग घायल हो गए। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

हादसे से इलाके में अफरातफरी मच गई। जिस मकान का छज्जा गिरा है, वह नीरज का है। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि दूसरी मंजिल का छज्जा भरभरा कर गिर गया, जिसमें पांचों लोग दब गए थे। उन्हें किसी तरह बाहर निकाला। हादसे में 14 साल के राजू की मौत हो गई। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। क्षेत्रीय विधायक धर्मपाल सिंह भी मौके पर पहुंच गए।

pnn24.in

Recent Posts

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

2 hours ago

आदित्य ठाकरे ने महाराष्ट्र के सीएम से मुलाकात कर किया ‘सभी के लिए जल योजना’ की मांग

आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य…

21 hours ago