तारिक़ आज़मी
हमारे मुल्क में एक मुश्त भर नफरती लोगो के वजह से मुल्क के अमन-ओ-चैन को लगता है इब्लीस की नजर लग गई है। जुमे के रोज़ गुजिश्ता दो जुमे से कोई न कोई ऐसा वाक्यात सामने आ जा रहा है जिससे रूह लरज़ जा रही है। बेवजह से सोशल मीडिया पर ऐसी पोस्ट जिसकी कोई हकीकत नही है के बहकावे में चुनिन्दा लोग आ जा रहे है। जैसा पिछले जुमे को हुआ था, किसी भी संगठन ने बंदी का एलान नही किया था। मगर चुनिन्दा शहरों में और इलाकों में बंदी हो गई।
एक ज़िम्मेदार अमन पसंद आवाम के तौर पर इस जम्हूरियत के लिए हमारी भी कुछ ज़िम्मेदारियां हैं। आपको अगर कोई भड़काता है सडको पर निकलने के लिए तो बेशक आपका वह हमदर्द नही है बल्कि आपको अराजकता के तरफ झोकने की कोशिश कर रहा है। उसका मकसद रहेगा कि आप सड़कों पर उतर जाएं और उस अमन के दुश्मन के जाल में फंस जाएं। जबकि वो शैतान की चाशनी लगा कर दूर खड़ा मुस्कुरा रहा होगा। हम आपसे अपील करते हैं कि अक्ल-ओ-सलाहियत से काम ले। किसी के बहकावे में हरगिज़ न आये। कोई नारेबाजी या फिर जज्बातों को सड़क पर न बयान करने की कोशिश करे।
हम अपने नबीﷺ से मुहब्बत करते हैं, तो इसके लिए हमें आपकी सुन्नतो को अपनाने की ज़रूरत है। नबीﷺ ने फरमाया: “जो तुमसे रिश्ता तोड़े, तुम उससे रिश्ता जोड़ो, जो तुम्हारे साथ ज़ुल्म करे तुम उसको माफ कर दो, जो तुम्हारे साथ बदसुलूकी करे तुम उसके साथ एहसान करो।” याद रखे मेरे दोस्तों, नफरत को कभी भी नफरत से नहीं मिटाया जा सकता। आखिर में, मैं अपने नवजवानों से अपील करता हूं कि अपने जज़्बात को काबू में रखे। बड़ा ही खुबसूरत शेर है कि “अपने ज़ख्मो को अपने दिल में छिपाए रखो, दुनिया वाले हाथो में नमक लेकर चलते है।” ये नफरत के सौदागर महज़ एक मुश्त से भी कम है। ये हर एक तबके में है, जिनका काम सिर्फ और सिर्फ नफरत फैलाना है। हम उनके बहकावे में आकर अपने मुल्क और अपने मुआशरे लिए परेशानी और ज़िल्लत सबब न बनें। अपने से बड़ों पर भरोसा करें और उनके बताए रास्ते पर चलें। हम अपने पाठको से अपील करते है कि आप अपने घर के या कारोबार की जगह से नजदीकी मस्जिद में नमाज़-ए-जुमा पढ़े। उसके बाद अपने कारोबार पर या घर पर रहे। बेवजह की भीड़ न लगाये। न ही किसी के बहकावे में आये। अमन-ओ-सुकून कायम रखे। अफवाहों पर ध्यान न दे।
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…
ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…
मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…
तारिक खान डेस्क: नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कुम्भ मेले को लेकर सरकार पर…
आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…
सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…