Health

उत्साह, उमंग, उल्लास के साथ मनाया जा रहा अमृत योग सप्ताह

फारुख हुसैन

लखीमपुर खीरी: आजादी के अमृत महोत्सव पर आयोजित “अमृत योग सप्ताह” के दूसरे दिन भी आम जनमानस, अधिकारी-कर्मचारियों में योग के प्रति उत्साह नजर आया। बुधवार की अहल-ए-सुबह खीरी के बाशिंदों ने न केवल घरों व पार्को में न केवल व्यक्तिगत एवं सामूहिक योगाभ्यास किया बल्कि आयुष कवच एप पर दी गई प्रविष्टियों को फीड करते हुए अपनी फोटो अपलोड की। बताते चले कि इस बार 21 जून को आयोजित आठवे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के प्रति लोग खासा उत्साहित नजर आ रहे।

शासन के निर्देश पर मंगलवार को शुरू हुए “अमृत योग सप्ताह” से ही योग से जुड़ी हुई विविध गतिविधियों का आयोजन बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने आम जनमानस को योग को दैनिक जीवन में उतारने की अपील की। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने विभागों के माध्यम से स्कूल, कॉलेज, औद्योगिक संगठन, बैंकर्स, स्वयं सहायता समूह की सखियों, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, निजी एवं सरकारी चिकित्सालय, जिम, स्पोर्ट्स स्टेडियम आदि के संबंधित युवक-युवतियों, वरिष्ठ नागरिकों सहित जनपद के समस्त लोगों को आयुष कवच ऐप डाउनलोड करा कर योग करने के लिए प्रेरित करें।

उन्होंने कहा कि योग की महत्ता को समझते हुए ही आज विश्व भर में योग को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसी के फलस्वरूप 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि आज के इस दौर में योग हमें स्वस्थ रखने में काफी लाभदायक सिद्ध हो रहा है। योग करने से मन को एकाग्रचित्त रखने के साथ ही तनाव और डिप्रेशन जैसी मानसिक परेशानियों से भी निजात पा सकते हैं। इसलिए प्रतिदिन योग करते हुए स्वस्थ रहें। इसके साथ ही अन्य लोगो को भी योग करने के लिए प्रेरित करें।

pnn24.in

Recent Posts

जर्मनी के अधिकारियों ने कहा ‘रूस का ‘शैडो फ़्लीट’ हमारे जलक्षेत्र में फंसा हुआ है’

फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…

9 hours ago

झारखण्ड के धनबाद में एक निजी स्कूल की प्रिंसिपल पर छात्राओं की शर्ट उतरवाने के आरोप पर जिला प्रशासन ने दिया जाँच के आदेश

तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…

9 hours ago

ट्रंप के शपथग्रहण में शामिल होंगे विदेश मंत्री एस0 जयशंकर

आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…

10 hours ago

हिंदल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ के आस्ताने पर सपा नेता आदिल खान और कमर आज़मी ने पेश किया चांदी का ताज

शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…

1 day ago