फारुख हुसैन
लखीमपुर खीरी। बुधवार को “आजादी का अमृत महोत्सव” व आइकॉनिक वीक एक्टिविटीज 6-12 जून 2022 के तहत इण्डियन बैंक के तत्वावधान, जनपद के सभी बैंकों के समेकित सहयोग से ” क्रेडिट आउटरिच कार्यक्रम” का विलोबी हाल सभागार में भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम में विभिन्न राष्ट्रीयकृत व निजी बैंकों ने विभिन्न योजनाओं के तहत कुल 521 लाभार्थियों को 88.08 करोड़ का ऋण स्वीकृत हुआ। बुधवार की करीब 11:30 बजे क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम के का शुभारंभ मुख्य अतिथि डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने लखनऊ मण्डल के मण्डल प्रमुख प्राणेश कुमार, लखीमपुर मण्डल के मण्डल प्रमुख मिथिलेश कुमार की मौजूदगी में दीप जलाकर किया। इस दौरान अग्रणी जिला प्रबंधक बीएस राणा एवं विभिन्न बैंकों के बैंक समन्वयक व ग्राहकगण उपस्थित रहें।
उन्होंने बताया कि भारत सरकार की किसानों को लाभान्वित करने वाली योजना “किसान भागीरादारी प्राथमिकता हमारी” के अन्तर्गत पीएम किसान सम्माननिधि के लाभार्थियों में से 87.02 फीसदी लाभार्थियों को केसीसी से आच्छादित किया गया। इस अवसर पर अग्रणी जिला प्रबंधक (एलडीएम) बीएस राणा ने सभी बैंक के शाखा प्रबन्धकों, अधिकारियों के सराहनीय कार्य की प्रशंसा की एवं सभी ग्राहकों को कार्यक्रम सफल बनाने के लिये हार्दिक बधाई दी। बताते चलें कि इस क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को ऋण सुविधा उपलब्ध कराकर आर्थिक रूप से सुदढ़ करना है, ताकि कोविड-19 के दुष्प्रभाव से कमजोर हुई आर्थिक व्यवस्था को सुधारा जा सके और लोगों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जा सके। इसमें सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी दी गई। इसके अलावा, बैंकों द्वारा विभिन्न खुदरा ऋण, कृषि ऋण के साथ सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यमी को ऋण आसानी से उपलब्ध कराया जाता है।
विलोबी हॉल में इंडियन बैंक के तत्वावधान में आयोजित क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह द्वारा लगाए गए स्थल आकर्षण का केंद्र रहे। मुख्य अतिथि डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से तैयार किए गए उत्पादों एवं उनके विपणन के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान बैंक के आला अधिकारियों ने स्वयं सहायता समूह को किए गए वित्त पोषण की जानकारी दी। इस दौरान डीएम के साथ लखनऊ मण्डल के मण्डल प्रमुख प्राणेश कुमार, लखीमपुर मण्डल के मण्डल प्रमुख मिथिलेश कुमार, एडीएम बीएस राणा मौजूद रहे। वही भारतीय स्टेट बैंक 24.48 करोड़, इंडियन बैंक 20 करोड़, एक्सिस बैंक 7.8 करोड़, आर्यावर्त बैंक 6.27 करोड़, पंजाब एंड सिंध बैंक 3.2 करोड़ धन राशि का ऋण क वितरण किया। क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम में सभी राष्ट्रीयकृत व निजी बैंकों ने विभिन्न योजनाओं के तहत कुल 521 लाभार्थियों को 88.08 करोड़ का ऋण स्वीकृत व वितरित किया।
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…
मो0 कुमेल डेस्क: बीते दिसंबर महीने में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक कार्यक्रम में…
तारिक आज़मी डेस्क: गूगल मैप की गलत लोकेशन बताने की कई खबरे आपने पढ़ा होगा।…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…
आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य…