Crime

गर्ल्स होस्टल के बाथरूम मे स्पाइ कैमरा लगा कर डाक्टर का बेटा आशीष बनाता था वीडियो, हॉस्टल संचालक गिरफ्तार, कम्प्यूटर लैब से मिली आपत्तिजनक चीज़े किया पुलिस ने ज़ब्त

तारिक़ खान

प्रयागराज: शहर के म्योहाल चौराहे के पास गर्ल्स हास्टल के बाथरूम में स्पाई कैमरा लगाकर रिकार्डिंग करने और उसको लाइव देखने की ज़लील कारगुजारी सामने आई है। कल गुरूवार दोपहर कैमरे का पता चलने पर हास्टल संचालक आशीष खरे को  कर्नलगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आशीष खरे एक चिकित्सक का बेटा है। पुलिस पूछताछ में उसने ये बात कबूल किया है कि उसने खुद लाइव देखने के लिए कैमरे लगाने की हरकत की थी। वह लडकियों को बाथरूम में नहाते लाइव देखता था। इसी घिनौनी मानसिकता से उसने हिडेन कैमरा लगवाया था। उसके कमरे से कंप्यूटर लैब भी पुलिस ने जब्त किया गया है।

म्योहाल चौराहे के पास रहने वाला आशीष खरे गर्ल्स हास्टल का संचालक है। वह छात्राओं को बहुत कम पैसे पर कमरा किराए पर देता था। गुरुवार दोपहर कुछ छात्राएं कर्नलगंज थाने पहुंचीं और पुलिस को बताया कि बाथरूम में स्पाई कैमरा लगा हुआ है। इसे शावर में लगाया गया है। सीओ कर्नलगंज अजीत चौहान टीम के साथ मौके पर पहुंचे। बाथरूम की तलाशी ली गई तो यहां शावर में लगा स्पाई कैमरा बरामद हो गया।

पुलिस ने आशीष के कमरे से वीडियो बनाने में इस्तेमाल होने वाले कंप्यूटर समेत कई उपकरण भी जब्त किए। सीओ अजीत चौहान का कहना है कि आशंका है कि वीडियो को वह बेचता था लेकिन फिर पुलिस ने कहा कि उसने खुद के लिए यह कारगुजारी की। आशीष ने घर में कंप्यूटर लैब भी बनाया था। लैब में वह लड़कियों को कंप्यूटर भी सिखाता था। लैब से कंप्यूटर, नौ हार्ड डिस्क, डिजिटल वीडियो रिकार्डर समेत तमाम आपत्तिजनक चीजें बरामद हुईं। उसने छह डायरियों में अलग अलग सैकड़ों लड़कियों के नंबर लिखे थे। एक डिब्बे में करीब 100 से अधिक लड़कियों की पासपोर्ट साइज फोटो भी रखे थे। सीओ समेत तमाम अधिकारियों ने आशीष से पूछताछ की। एसपी सिटी दिनेश सिंह ने बताया कि पुलिस ने उस टेक्नीशियन की भी तलाश कर रही है जिसने शावर में कैमरा फिट किया था। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। बरामद कंप्यूटर, हार्ड डिस्क तथा अन्य चीजों को सील कर फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जा रहा है।

आशीष खरे ने कई साल पहले गर्ल्स हास्टल बनवाया था। हालांकि कोरोना काल में यहां कोई नहीं रह रहा था। 2021 नवंबर में आशीष ने राजापुर के टेक्नीशियन फय्याज की मदद से शावर में कैमरा लगा दिया था। मामला सामने आने के बाद पुलिस जब फय्याज को ढूंढने पहुंची तो वह फरार हो चुका है। घटना की उसे खबर मिल गई थी। सीओ अजीत सिंह ने बताया कि उसे भी एफआईआर में वांटेंड किया गया है। अगर यह पता चला कि आशीष ने कोई वीडियो किसी को दिया है तो उसे भी वांटेड किया जाएगा। आशीष की कई साल पहले शादी हुई थी। बच्चे भी हैं, लेकिन उसकी हरकतों के कारण उसकी पत्नी और बच्चे उसे छोड़कर अलग रहते हैं। उसके पिता ने कचहरी रोड पर घर बनवाया तो आशीष ने एक कमरे में कंप्यूटर लैब खोल दिया। बाकी के पांच कमरों में उसने गर्ल्स हॉस्टल बना लिया। पुलिस के मुताबिक आशीष से जो लोग मिलने जुलने आते थे। सभी की जांच की जाएगी।

pnn24.in

Recent Posts

आदित्य ठाकरे ने महाराष्ट्र के सीएम से मुलाकात कर किया ‘सभी के लिए जल योजना’ की मांग

आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य…

18 hours ago

18वे प्रवासी भारतीय दिवस पर बोले पीएम मोदी ‘आप लोगो के वजह से मुझे दुनिया में गर्व से सिर उंचा रखने का मौका मिलता है’

फारुख हुसैन डेस्क: 18वें प्रवासी भारतीय दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भुवनेश्वर में भारतीय…

19 hours ago

राजस्थान के कोटा में 2 कोचिंग छात्रो की मौत, पुलिस ने बताया आत्महत्या

आफताब फारुकी डेस्क: राजस्थान का कोटा शहर एक बार फिर कोचिंग छात्रों के सुसाइड मामले…

19 hours ago

एमसीपी नेता वृंदा करात ने कहा ‘वामपंथी पार्टियाँ दिल्ली की 6 सीटो पर लड़ेगी चुनाव’

ईदुल अमीन डेस्क: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की नेता वृंदा करात ने कहा है कि वामपंथी…

19 hours ago