मुकेश यादव
गाजीपुर। घर की बाहर चारपाई पर सो रहे युवक की चाक़ू गोदकर हत्या हो गई। घटना गाजीपुर में गहमर कोतवाली क्षेत्र के गहमर गांव के नरवा घाट स्थित बिंद बस्ती का है जहाँ पर कल सोमवार की रात घर के बाहर चारपाई पर सो रहे एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पिता ने पड़ोस के ही दो युवकों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। बताते चले कि गहमर गांव के नरवा घाट स्थित बिंद बस्ती निवासी विक्की (20) पुत्र लाल बहादुर बिंद रात में मित्र के साथ एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने गया था। घर पहुंचने के बाद विक्की और उसका साथी अशोक घर के बाहर चारपाई लगाकर सो गए।
हत्या के पीछे प्रथम दृष्टया मामला आशनाई का लग रहा है। आरोपियों की धरपकड़ के लिए संभावित जगहों पर दबिश दी जा रही है। मौके पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात की गई है। मृतक के पिता ने पड़ोस के ही दो सगे भाइयों दीपक चौधरी व राजेश चौधरी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। ग्रामीणों के अनुसार करीब आठ माह पूर्व भी यह दोनों भाई विक्की के पेट में कोल्ड ड्रिंक की बोतल से वारकर घायल कर दिए थे। उस समय भी इनके खिलाफ गहमर थाने में तहरीर दी गई थी और यह गिरफ्तार भी हुए थे। विक्की की दो सगी बहनों सीपू और पूनम की बरात 10 जून को आने वाली थी। विक्की सहित पूरा परिवार इस शादी के कार्यक्रम में व्यस्त था। मंगलवार को दोनों बहनों की हल्दी रस्म होने वाली थी कि इससे पूर्व ही उनके भाई की हत्या हो गई। भाई की मौत के बाद दोनों बहनें बदहवास हो गई हैं। वही विक्की की मां व परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…
आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य…
फारुख हुसैन डेस्क: 18वें प्रवासी भारतीय दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भुवनेश्वर में भारतीय…
आफताब फारुकी डेस्क: राजस्थान का कोटा शहर एक बार फिर कोचिंग छात्रों के सुसाइड मामले…
ईदुल अमीन डेस्क: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की नेता वृंदा करात ने कहा है कि वामपंथी…
तारिक खान डेस्क: बुधवार को तिरुपति में कई श्रद्धालु तिरुमाला हिल्स स्थित भगवान वेंकटेश्वर स्वामी…