शाहीन बनारसी
वाराणसी: “मामला संवेदनशील है, सिविल कोर्ट में विचारणीय है। ऐसा प्रतीत होता है कि प्रार्थी ने संवेदनशील मामले में अपना हित साधने और लाईमलाइट में बने रहने के लिए प्रार्थना पत्र दिया है, जो उचित नहीं प्रतीत होता है।“ स्पेशल सीजेएम ने आज अंजुमन मसाजिद इंतेजामिया कमेटी के एसएम यासीन और अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग वाले प्रार्थना पत्र को खारिज करते हुवे यह टिप्पणी किया है।
अदालत ने याचिका को सुनवाई योग्य न पाते हुए उसे खारिज कर दिया है। अधिवक्ता की याचिका सुनवाई योग्य है या नहीं है, इसे लेकर कोर्ट में सोमवार को जिरह हुई थी। मंगलवार को कोर्ट ने कहा कि प्रकरण संवेदनशील है और सिविल कोर्ट में विचाराधीन है। ऐसा प्रतीत होता है कि प्रार्थी ने संवेदनशील मामले में अपना हित साधने और लाईमलाइट में बने रहने के लिए प्रार्थना पत्र दिया है, जो उचित नहीं प्रतीत होता है। इसलिए प्रार्थना पत्र को खारिज किया जाता है।
बताते चले कि अधिवक्ता राजा आनंद ज्योति सिंह का इस प्रार्थना पत्र में कहना था कि ज्ञानवापी में शिवलिंग होने की जानकारी होने के बाद वहां पर हाथ-पैर धोकर सनातन धर्मियों की धार्मिक भावना को आहत किया गया। इस प्रकरण की शिकायत पुलिस से की गई लेकिन सुनवाई नहीं हुई। इसलिए कोर्ट से मांग की गई है कि मस्जिद की देखरेख करने वाली अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी के जॉइंट सेक्रेटरी एसएम यासीन व उसके सदस्यों और 1000 अज्ञात लोगों पर केस दर्ज करने का आदेश दिया जाए।
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…
मो0 कुमेल डेस्क: बीते दिसंबर महीने में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक कार्यक्रम में…
तारिक आज़मी डेस्क: गूगल मैप की गलत लोकेशन बताने की कई खबरे आपने पढ़ा होगा।…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…