ए0 जावेद
वाराणसी: वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर एक से एक मीडिया के दावे सामने आ रहे है। इस मामले में सनसनी फैलाने वाले बयानों की कमी नही है। कभी कोई बयान सामने आ जा रहा है तो कभी कोई बयान। हद तो तब हो गई जब एक नॅशनल मीडिया में अपनी गिनती करने वाले चैनल ने एक बलात्कार आरोपी कठमुल्ला के बयान को आधार मान कर मस्जिद कमिटी का सम्बन्ध पीऍफ़आई से जोड़ डाला था।
वही बिना मस्जिद कमेटी के बयानों को लिए टीआरपी का खेला शुरू हो गया। मुख़्तार अहमद अंसारी अचानक लोहता में बड़े नेता के रूप में मशहूर होने की कवायद कर रहे थे। कई मीडिया की डिबेट में उनकी बाते होने लगी। वो तो कमबख्त लकड़ी फंसा दिया pnn24 न्यूज़ ने जिसने मस्जिद कमेटी का बयान सामने ला दिया और साथ में 1937 में हुआ अदालत का फैसला भी ला दिया। अचानक मुख़्तार अहमद अंसारी की शोहरत पर ब्रेक लग गई। मगर मुख़्तार अहमद अंसारी अभी भी मौके बे मौके अपनी इम्पोर्टेंस लोगो को इलाके में बताना नही भूलते है। वह कहते है कि मस्जिद का ऐसा ऐसा कागज़ हमारे पास है कि हडकंप मच जाए। हमारे एक सूत्र से भी उन्होंने ऐसा दावा किया था। मगर दिखाया कुछ नही था।
बहरहाल, हमारे सूत्रों ने जब मुख़्तार अहमद अंसारी के सम्बन्ध में जानकारी इकठ्ठा किया तो जानकारी हासिल हुई कि मुख़्तार अहमद अंसारी एक तरफ जहा मस्जिद कमेटी पर ज़मीन बेचने का आरोप लगा रहे है वही दूसरी तरफ हमारे सूत्रों को जानकारी हासिल हुई कि उनके खुद के पास काफी ज़मीन जायदाद होने के बावजूद भी वह अराजी नम्बर 179 जो ग्राम सभा की संपत्ति है पर पक्का निर्माण कर खुद काबिज़ है और इसके ऊपर अदालत में मुकदमा विचाराधीन है।
क्या कहते है मुख़्तार अहमद अंसारी
हमने इस सम्बन्ध में मुख़्तार अहमद अंसारी से बात किया तो उन्होंने इन आरोपों को सिरे से ख़ारिज करते हुवे कहा कि उक्त अराजी पर हमारा खुद का कोई निर्माण नही है। हम एक बुनकर परिवार से है। हाँ ये ज़रूर है कि अराजी नम्बर 179 पर कई लोगो के निर्माण है उनमे एक हमारे भाई का भी निर्माण काफी समय से है। आरोप मेरे ऊपर सरासर निराधार है।
उन्होने कहा कि हमने कभी नही कहा कि मस्जिद कमिटी पर ज़मीन को लेकर कोई आरोप है। हमने ज्ञानवापी मस्जिद के लिए सिर्फ इतना कहा है कि उस नवय्यत में बाकी जो ज़मीने है वह आज कहा है। हमारे बयान को अगर कोई तोड़ मरोड़ कर पेश करे तो वह सही नही है।
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज लखीमपुर खीरी…
माही अंसारी वाराणसी: वाराणसी के सारनाथ थाना अंतर्गत पहाड़िया स्थित एक बहुमंजिला भवन में चल…
ए0 जावेद वाराणसी: राजातालाब थानाध्यक्ष अजीत कुमार वर्मा की शनिवार शाम एक सड़क हादसे के…
तारिक आज़मी वाराणसी: संभल आज साम्प्रदायिकता की आग में जल उठा। सदियों पुरानी सम्भल की…
शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…
आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…