फारुख हुसैन
लखीमपुर खीरी। खीरी में शासन के निर्देशानुसार कक्षा 9 से कक्षा 12 के विद्यार्थियों का मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी माध्यमिक शिक्षा परिषद की साइट पर अपलोड नहीं करने वाले 36 वित्तविहीन माध्यमिक विद्यालय को डीआईओएस ओ0 पी0 त्रिपाठी ने नोटिस निर्गत करते हुए सचेत किया कि यदि वे कल तक कार्य पूर्ण नहीं करेंगे तो मान्यता प्रत्याहरण की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। डीआईओएस ओ0 पी0 त्रिपाठी ने सभी 36 वित्तविहीन माध्यमिक विद्यालयों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए कहा है कि शासन-विभाग के निर्देशानुसार जनपद के समस्त विद्यालयों को माध्यमिक शिक्षा परिषद उप्र प्रयागराज की वेवसाइट पर विद्यालय में कक्षा 9 से कक्षा 12 तक अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के मोबाइल नम्बर एवं ई-मेल आईडी निर्धारित लिंक पर अपलोड करनी थी, परन्तु 36 विद्यालयों द्वारा उक्त कार्य को शत-प्रतिशत पूर्ण नही किया।
नालन्दा पीएसएस इंटर कॉलेज मछली खीरी, गुरूनानक उमावि अमृतपुर, कन्हैया इण्टर कालेज बेहजम, आर पी इंटर कालेज सहदेवा मोहमदी, विनायक इण्टर कालेज बांकेगंज,आदर्श इण्टर कालेज बरबर, माया देवी पब्लिक स्कूल देवरी, स्व0गंगादीन स0शि0नि0 इण्टर कॉलेज नीम गांव, आदर्श इण्टर कालेज मितौली, आरपीएस इण्टर कालेज बाजुआडीहा, एसबी पटेल इण्टर कालेज बेहजम, एपीएस इण्टर कालेज भूलनपुर, गोमती इण्टर कॉलेज ढखवा, राजीव सिंह हायर सेकेंडरी स्कूल साचिगवा मोहम्मदी, युगधा देवी इण्टर कालेज मिर्जापुर, एसएसएमवीएम गर्ल्स इण्टर कालेज नीमगाव, लालजी प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज बम्हनपुर, अनीता कन्या उमा बैरागर को नोटिस जारी किया गया।
वही राठौर मिशन बालिका इन्टर कॉलेज कल्लुआमोती, सिद्धार्थ इण्टर कालेज बरगदिया, सरजू सरस्वती विद्या मन्दिर बेलराया, जेपीजीएचएस संसारपुर, कुंवर भवानी गर्ल्स इण्टर कॉलेज महेवागंज, मिश्री लाल हाईस्कूल मढियाबाजार, अनन्त राम इण्टर कालेज, अमीरूल इण्टर कालेज लखीमपुर, किड्स ऐन टीन्स इण्टर कॉलेज ओयल, लक्ष्मण प्रसाद राज इण्टर कॉलेज अल्लीपुर, महेंद्र राष्ट्रीय शिक्षा सदन इण्टर कॉलेज मोहन नगर, सरवती देवी कन्या इण्टर कालेज रंगीला नगर, सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज गोला, जानकी देवी बाल विद्या मन्दिर गोला, राधा कृष्णा विद्या मन्दिर बरबर, उस्मानी पब्लिक इण्टर कालेज महेवागंज, भज्जा लाल बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बचगावां, बाबे के पब्लिक इण्टर कालेज चपरतला इन सभी विद्यालयों को नोटिस जार किया गया।
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…
मो0 कुमेल डेस्क: बीते दिसंबर महीने में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक कार्यक्रम में…
तारिक आज़मी डेस्क: गूगल मैप की गलत लोकेशन बताने की कई खबरे आपने पढ़ा होगा।…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…