Crime

दहेज लोभी न रख सके बहु को 6 महीने भी घर, दहेज़ की मांग से त्रस्त हुई बहु, बेनिया निवासी पति, सास-ससुर और देवरों पर दर्ज करवाया दहेज़ उत्पीडन का मामला

अनुराग पाण्डेय/ईदुल अमीन

वाराणसी: वाराणसी के मंडुआडीह थाना क्षेत्र की निवासिनी एक विवाहिता ने अपने सास-ससुर, पति और देवरों पर दहेज़ हेतु प्रताड़ना का आरोप लगाते हुवे थाना मंडुआडीह में मुकदमा दर्ज करवाया है। पीडिता के आरोपानुसार विवाह के महज़ 6 माह के अन्दर ही ससुरालियो ने दहेज हेतु शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करके घर से निकाल दिया। पुलिस मामला दर्ज कर विवेचना में जुट गई है।

प्रतीकात्मक तस्वीर

प्रकरण में पीडिता के आरोपों को आधार माने तो उसका विवाह थाना चौक अंतर्गत बेनिया निवासी ताज मुहम्मद “बिल्लू” के पुत्र नूर मुहम्मद से हुई थी। विवाह में उपहार स्वरुप उसके परिजनों ने लाखो के जेवरात सहित एसी, टीवी, फ्रिज, बाइक इत्यादि लाखो के सामान दिए थे। इस विवाह के महज़ दो माह बाद ही ससुर की बिमारी में उससे 5 लाख रुपया नगद आर्थिक मदद के रूप में लिए। पीडिता के अनुसार इस दरमियान उसको दहेज़ मे स्कार्पियो न मिलने का ताना मिलता था। ससुर के स्वस्थ होने के बाद से उससे अपने घर से 10 लाख रुपया कारोबार करने हेतु लाने के लिए कहा जाता था।

पीडिता के अनुसार इस दरमियान उसके साथ सास-ससुर, और देवरों के द्वारा मारपीट, गली गलौंज, धमकी और अभद्रता किया जाता रहा। जब प्रार्थिनी उनकी मांग पूरी करने में पूरी तरह से असमर्थता दिखाने लगी तो ससुरालियो का अत्याचार बढ़ने लगा। पीडिता ने बताया कि आखिर 20 मई को उसके ससुरालियो ने उसको मारपीट कर घर से रात को निकाल दिया, जिसके बाद वह अपने मायके आई और अपने परिजनों को पूरी बात बताया। पीडिता के अनुसार उसके परिजनों ने काफी प्रयास किया कि रिश्ता बन जाए और दामाद को कारोबार शुरू करवाने के लिए कुछ रकम दे दिया जाए। पीडिता के पिता ने बताया कि हम 5 लाख उधार क़र्ज़ करके अपने दामाद को कारोबार के लिए देने को तैयार भी थे। मगर बेटी के ससुराली 10 लाख और एक स्कार्पियो से कम में मानाने को तैयार नही थे।

पीडिता ने कहा कि हमारे परिजनों के पास अब इतने पैसे नही बचे है कि मैं अपने ससुराल की हर एक मांग पूरी कर सकू। मैं एक पढ़ी लिखी लड़की हु और मुझको अपने अधिकार पता है। अंततः मैंने कानून का सहारा लिया है। मुझे यकीन है कि मुझे इन्साफ मिलेगा। वही मामले को दर्ज कर मंडुआडीह पुलिस ने विवेचना शुरू कर दिया है। पुलिस ने मामले में दहेज़ उत्पीडन और घरेलु हिंसा से जुडी धाराओं में मामला दर्ज किया है। इस सम्बन्ध में हमने पीडिता के ससुरालियो से सम्पर्क करने का प्रयास किया मगर उनसे संपर्क स्थापित नही हुआ है। वही मंडुआडीह थानाध्यक्ष राजीव सिंह ने बताया कि लिखित शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। नियमानुसार विवेचना प्रचलित है।

pnn24.in

Recent Posts

प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से किया इंकार, प्रशांत किशोर के वकील ने कहा ‘लिख कर देना यानि मान लेना कि हमने अपराध किया है’

अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…

4 hours ago

तमिलनाडु के राज्यपाल ने विधानसभा में संविधान और राष्ट्रगान के अपमान का लगाया आरोप

मो0 कुमेल डेस्क: सोमवार को तमिलनाडु विधानसभा सत्र शुरू होते ही राज्यपाल और सत्ता पक्ष…

4 hours ago

पत्रकार मुकेश चंद्रकार हत्याकांड में मुख्य अभियुक्त सुरेश चढ़ा एसआईटी के हत्थे, हो सकता है बड़ा खुलासा

सबा अंसारी डेस्क: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य अभियुक्त सुरेश चंद्राकर को छत्तीसगढ़…

4 hours ago

हमास इसराइल में संघर्ष विराम आखरी चरणों में, हमास शर्तो के साथ 34 बंधक रिहा करने को तैयार

तारिक खान डेस्क: ग़ज़ा संघर्ष विराम समझौते के तहत पहले चरण में 34 बंधकों को…

4 hours ago

गांधी मैदान में अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर को किया पुलिस ने गिरफ्तार

अनिल कुमार डेस्क: पटना के गांधी मैदान में बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में आमरण अनशन…

4 hours ago