National

दिल्ली में फिर डराने लगा है कोरोना, पॉजिटिव दर 5 माह के उच्चतम स्तर पर पहुची, आज मिले डेढ़ हज़ार से ज्यादा कोरोना संक्रमित

आफताब फारुकी

डेस्क: दिल्ली में कोरोना एक बार फिर से चिंता बढाने लगा है। बीते 5 महीनो के बाद कोरोना में एक बड़ी उछाल आज रविवार को आयी है। रविवार को आई रिपोर्ट के अनुसार पॉजिटिव रेट बीते करीब 5 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। रविवार को कोरोना संक्रमण दर बढ़कर 8.41 फीसदी हो गई है। इससे पहले 28 जनवरी को संक्रमण दर 8.60 फीसदी थी। नए कोरोना मामले रविवार को लगातार तीसरे दिन डेढ़ हजार से ज्यादा हैं।

बीते 24 घंटे के दौरान हुए 18,183 टेस्ट में 1530 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 3 मरीजों की मौत हुई है। सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या भी बढ़कर साढ़े 5 हजार को पार कर गई है। दिल्ली में अभी 5542 एक्टिव कोरोना मरीज हैं। महाराष्ट्र में भी कोविड के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। रविवार को मुंबई में 2,087 सहित राज्य में 4,004 नए मामले दर्ज किए गए। वहीं कोरोना से एक शख्स की मौत भी हुई है। वहीं एक दिन पहले शनिवार को प्रदेश में 3883 मामले दर्ज किए गए थे और दो लोगों की कोविड से मौत हुई थी।

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि रविवार को 3,085 मरीजों को छुट्टी देने के बाद महाराष्ट्र में अब 23,746 सक्रिय मामले रह गए हैं, जिससे ठीक होने वालों की संख्या 77,64,117 हो गई है। रविवार को कुल 41,823 जांच की गई, जिससे राज्य में अब तक जांच किए गए नमूनों की संख्या बढ़कर 8,16 03,506 हो गई है। राज्य में ठीक होने की दर अब 97.84 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 1.86 फीसद है।

राज्य में एकमात्र कोविड से मौत मुंबई से हुई, जहां 2,087 नए मामले सामने आए। मुंबई में कुल मामलों की संख्या 10,93,722 और COVID-19 से मरने वालों की संख्या 19,583 हो गई है। मुंबई डिवीजन ने 3,358 नए मामले जोड़े, जिससे टैली 22,84,103 हो गई। मुंबई डिवीजन में कोरोना से मौत का आंकड़ा 39,858 है।

pnn24.in

Recent Posts

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

11 mins ago

आदित्य ठाकरे ने महाराष्ट्र के सीएम से मुलाकात कर किया ‘सभी के लिए जल योजना’ की मांग

आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य…

19 hours ago

18वे प्रवासी भारतीय दिवस पर बोले पीएम मोदी ‘आप लोगो के वजह से मुझे दुनिया में गर्व से सिर उंचा रखने का मौका मिलता है’

फारुख हुसैन डेस्क: 18वें प्रवासी भारतीय दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भुवनेश्वर में भारतीय…

20 hours ago