UP

देख कर दहल उठेगे हापुड़ फैक्ट्री के बॉयलर ब्लास्ट का ये सीसीटीवी फुटेज, 13 की मौत 16 घायल

तारिक़ खान

हापुड़: उत्तर प्रदेश के हापुड़ स्थित धौलाना की एक फैक्‍ट्री में बॉयलर फटने से 13 लोगों की मौत हो गई। वहीं 16 लोग घायल हो गए। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद इस दिल दहला देने वाली घटना की भयावहता सामने आ रही है। राष्ट्रीय राजधानी से महज़ 80 किलोमीटर दूर हुई इस घटना में 13 लोगो की मौत हो गई है और 16 लोग घायल हो गए है।

पुलिस ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी से करीब 80 किलोमीटर दूर धोलाना में यूपीएसआईडीसी औद्योगिक क्षेत्र में फैक्ट्री में प्रभावित इलाके में करीब 30 लोग थे। यहां हुआ धमाका इतना जोरदार था कि आसपास स्थित कुछ फैक्ट्रियों की छतें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। दमकल की गाड़ियों को आग पर काबू पाने में तीन घंटे लग गए।

अब फैक्ट्री में हुए धमाके से जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। विस्फोट के दौरान टीन शेड कागज की तरह उड़ते नजर आए। अधिकारियों ने कहा है कि कारखाने को इलेक्ट्रॉनिक सामान बनाने का लाइसेंस दिया गया था, लेकिन वहां अवैध तरीके से पटाखों का निर्माण हो रहा था। इस मामले में कारखाने के मालिक का नाम लिया गया है, लेकिन अभी तक उसे गिरफ्तार नहीं किया गया है।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

16 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

19 hours ago