Ballia

नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष सकलदीप राजभर का राष्ट्रीय सचिव अरुण राजभर के नेतृत्व में हुआ स्वागत

उमेश गुप्ता

बिल्थरारोड(बलिया)। अखिल भारतीय राजभर संगठन के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद सकलदीप राजभर का आज शुक्रवार की प्रात 9 बजे बिल्थरा रोड रेलवे स्टेशन पर संगठन के राष्ट्रीय सचिव अरुण राजभर के नेतृत्व में राजभर समाज के लोगों ने फूल बरसाते हुए माला पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष राजभर 14006 लिच्छवी एक्सप्रेस से बेल्थरा रोड में उतरे थे। संगठन के लोगों ने ढोल ताशे के गाजे बाजे के साथ अपने नए अध्यक्ष राष्ट्रीय अध्यक्ष राजभर का स्वागत किया। वही बेल्थरा रोड में  सकलदीप राजभर जिन्दाबाद के गगनभेदी नारे लगे।

स्वागत से अभिभूत सकलदीप राजभर ने कहा माननीय उच्च न्यायालय उत्तर प्रदेश सरकार को 2 माह के अंदर राजभर समाज के लोगों को अनुसूचित जन जाति में शामिल करने हेतु प्रक्रिया पूरी करने का आदेश दे रखा है। इसका समय समाप्त भी हो चुका है, किन्तु प्रदेश के मुखिया एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस प्रकरण को शासन के प्रमुख सचिव के पास नियमानुसार कार्रवाई के लिए भेज दिया है। इसके अलावा उन्होंने कहा राजभर समाज के उत्थान के लिए हर संभव प्रयास करेंगे ताकि उन्हें भी समाज के अंदर सम्मान जनक  स्थान मिल सके। उन्होंने भाजपा के पक्ष में राजभर समाज को जोड़ने पर भी बल दिया।

इस मौके पर राष्ट्रीय सचिव अरुण राजभर, प्रभा शंकर प्रधान, रामस्वरूप राजभर, नरसिंह राजभर, दिनेश राजभर, गणेश राजभर, विशाल राजभर, जेपी राजभर, मिथिलेश राजभर, अजय राजभर, बबलू राजभर, उमेश राजभर, कैलाश ठाकुर, रामाधार राजभर, दिलीप राजभर, शैलेंद्र राजभर, आत्मा राजभर, नथुनी चौहान, रामानंद, सुधीर राजभर, वीरेंद्र राजभर पूर्व प्रधान, रामपति राजभर, जयप्रकाश राजभर, विपिन राजभर, सखी चंद राजभर, शैलेश राजभर के अलावा अन्य समाज से अवध बिहारी यादव, पूर्व चेयरमैन अशोक कुमार मधुर आदि मौजूद रहे।

pnn24.in

Recent Posts

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

2 hours ago

आदित्य ठाकरे ने महाराष्ट्र के सीएम से मुलाकात कर किया ‘सभी के लिए जल योजना’ की मांग

आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य…

21 hours ago