Politics

नुपुर शर्मा और नवीन जिंदल पर भाजपा ने किया डैमेज कंट्रोल, दोनों पार्टी से बाहर निकाले गए, बोले उमर अब्दुल्लाह, “इंटरनेशनल आडियंस को फोकस करने के लिए हुई कार्यवाही”

संजय ठाकुर/ईदुल अमीन

डेस्क: भाजपा प्रवक्ता नुपुर शर्मा द्वारा पैगम्बर की शान में दिले विवादित बयान के बाद हो रहे विरोध को देखते हुवे भाजपा ने अब डैमेज कंट्रोल करना शुरू कर दिया है। इस क्रम में नुपुर शर्मा को पार्टी से सस्पेंड कर दिया है। वहीं नवीन कुमार जिंदल को भी पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। बीजेपी के दिल्ली प्रदेश मीडिया प्रमुख नवीन कुमार जिंदल को पार्टी की तरफ से जारी निष्कासन पत्र में लिखा गया है कि आपने सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक सदभावना भड़काने वाले विचार प्रकट किए हैं। यह भारतीय जनता पार्टी के मूल विचार के खिलाफ है।

वहीं नुपुर शर्मा को लेकर जारी पत्र में लिखा गया है कि आपने पार्टी की सोच के विपरीत विचार व्यक्त किए हैं। जो कि पार्टी के संविधान के नियम 10(a) के विरूद्ध है। पूरे मामले की जब तक जांच हो रही तब तक आपको पार्टी से निलंबित किया जाता है। गौरतलब है कि नुपुर शर्मा ने अंग्रेजी टीवी चैनल पर डिबेट शो के दौरान पैगंबर मोहम्मद को लेकर विवादित बयान दिया था। जिसके बाद से उनके बयान की देश भर में निंदा हो रही है। हाल ही में कानपुर में विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा की घटना भी हो गयी थी।

इससे पहले  पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह ने कहा , “बीजेपी किसी भी धर्म के पूजनीयों का अपमान स्वीकार नहीं करती है। किसी भी धर्म-संप्रदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला विचार स्वीकृत नहीं है।” मुख्यालय प्रभारी की ओर से रविवार को जारी पत्र में कहा गया, “भारत के हजारों वर्षों के इतिहास में प्रत्येक धर्म फला-फूला है। भारतीय जनता पार्टी सभी धर्मों का सम्मान करती है। भाजपा किसी भी धर्म के किसी भी धार्मिक व्यक्ति के अपमान की कड़ी निंदा करती है। पार्टी किसी भी विचारधारा के सख्त खिलाफ है, जो किसी भी संप्रदाय या धर्म का अपमान करती है। बीजेपी ऐसे किसी विचारधारा का प्रचार नहीं करती।”

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने बीजेपी की इस कार्रवाई पर तंज कसा है। उन्होंने रविवार को कहा कि भाजपा “अचानक जाग” सी गई है। इसका मुसलमानों की भावनाओं से कोई लेना-देना नहीं है। वह अंतरराष्ट्रीय ऑडियंस को फोकस करते हुए इस तरीके की कार्रवाई कर रही है। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘भाजपा की ओर से किसी भी धार्मिक शख्सियत के अपमान की अचानक निंदा करना केवल अंतरराष्ट्रीय समुदाय को दिखाने के लिए है। वास्तव में भाजपा को देश में मुसलमानों की भावनाओं के आहत होने से कोई लेना-देना नहीं है।

इधर बीजेपी की तरफ से जारी निष्कासन पत्र में नवीन कुमार जिंदल के एड्रेस का जिक्र होने के बाद उन्होंने ट्वीट कर अपील की है कि कृपया मेरे पते को सार्वजनिक न करें। नवीन कुमार जिंदल ने ट्वीट किया है कि मेरा सभी से विशेष आग्रह हैं कृपया मेरा पता सार्वजनिक न करें मुझे और मेरे परिवार को लगातार जान से मारने की धमकियां सोशल मीडिया पर भी दी जा रही हैं।

इधर मुंबई पुलिस ने नुपुर शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।रजा अकादमी की मुंबई विंग के संयुक्त सचिव इरफान शेख की शिकायत के आधार पर शर्मा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है। इसमें कहा गया है कि शर्मा ने ज्ञानवापी मुद्दे पर एक समाचार चैनल पर डिबेट में कथित तौर पर पैगंबर मोहम्मद के बारे में विवादास्पद टिप्पणी की थी। इसके अलावा, जिंदल ने कथित तौर पर देश के हितों के खिलाफ ट्वीट किया था।  बताते चलें कि शर्मा और जिंदल द्वारा की गई टिप्पणियों के बाद, खाड़ी देशों के कई ट्विटर उपयोगकर्ताओं ने भारत में बने उत्पादों के बहिष्कार के लिए आवाज उठाई थी। कुछ ट्विटर यूजर्स ने लिखा था “ऐसे नेताओं को तुरंत जेल भेज देना चाहिए, नहीं तो हम उन्हें गिरफ्तार कराने के लिए सड़कों पर उतरेंगे।”

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

4 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

7 hours ago