UP

बच्चों का ज्ञान, मिशन पहचान समर कैंप के तीसरे दिन हुआ विविध आयोजन

फारुख हुसैन

लखीमपुर खीरी: शनिवार को श्रीमती चंद्रप्रभा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज खमरिया में अमृत योग सप्ताह के तहत आयोजित समर कैंप के तीसरे दिन विभिन्न कार्यक्रम संपन्न हुआ। प्रातः काल सामूहिक योग आसन व्यायाम का अभ्यास हुआ। तत्पश्चात कक्षा व वर्गश: बालक व बालिकाओं के अलग-अलग क्राफ्ट, पोस्टर, रंगोली, निशानेबाजी फेंको और जीतो जलेबी, दौड़, कपड़े पर डिजाइन बनाना जैसे कार्यक्रम हुए।

डीआईओएस ओ0पी0 त्रिपाठी की उपस्थिति महत्वपूर्ण रही। उन्होंने भैया-बहनों के साथ फेंको और जीतो(थ्रो एंड विन) निशानेबाजी प्रतियोगिता स्वयं भैया-बहनों के साथ प्रतिभाग करके उनका उत्साह वर्धन किया। प्रत्येक कक्ष में जाकर भैया-बहनों द्वारा बनाए गए मॉडलो का अवलोकन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीआईओएस ओपी त्रिपाठी ने कहा कि सदैव कुछ ना कुछ नया नवीन करते रहना चाहिए।

अपने लक्ष्य को स्वयं निर्धारित करें कि भविष्य में हमें क्या बनना है क्योंकि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक ने भी उपस्थित रहकर भैया बहनों को आशीर्वचन दिया। आज वर्ग में 47 आचार्य-आचार्या तथा 378 भैया-बहन उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने सभी का आभार व्यक्त किया।

pnn24.in

Recent Posts

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

31 mins ago

आदित्य ठाकरे ने महाराष्ट्र के सीएम से मुलाकात कर किया ‘सभी के लिए जल योजना’ की मांग

आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य…

20 hours ago