Varanasi

बीएचयू कैम्पस में पूर्व छात्रा के साथ युवको ने किया छेड़खानी, विरोध करने पर किया मारपीट

ईदुल अमीन/करन कुमार

वाराणसी। कल बुद्धवार की रात बीएचयू कैम्पस की पूर्व छात्रा के साथ कार सवार युवको ने छेड़खानी किया। छात्रा अपने दोस्त के साथ बीएचयू परिसर के कृषि विज्ञान संस्थान के पास से वापस आ रही थी। इसी दौरान कार सवार युवको ने उसका पीछा किया और जब वह उनका विरोध करने गई तो युवको ने दोनों के साथ मारपीट और छेड़खानी किया। घटना में छात्रा के सिर में गंभीर चोट आई है। घटना कृषि विज्ञान संस्थान के पास की है।

बताते चले कि बुधवार की रात करीब साढ़े नौ बजे बीएचयू परिसर में कृषि विज्ञान संस्थान के पास से एक पूर्व छात्रा अपने दोस्त के साथ वापस आ रही थी। इसी बीच कार सवार कुछ युवक उसका पीछा करने लगे। पूर्व छात्रा चीफ प्रॉक्टर पहुंची और चीफ प्रॉक्टर कार्यालय के माध्यम से लंका थाना प्रभारी को तहरीर भी दी है। उसने अपने तहरीर में बताया है कि अपने दोस्त के साथ 9 से 9:30 बजे के करीब कृषि विज्ञान संस्थान से आते समय कार सवार कुछ लोग पीछा करने लगे। आईआईटी बीएचयू निदेशक कार्यालय के सामने बने सुरक्षाकर्मियों के पोस्ट पर तैनात सुरक्षाकर्मी से इसकी शिकायत भी की।

पूर्व छात्रा ने तहरीर में यह भी बताया है कि सुरक्षाकर्मी से शिकायत करने के बाद युवकों ने पीछा किया और इसका विरोध करने पर दोस्त के साथ मारपीट की। जब उसका विरोध करने गई तो युवकों ने उसके साथ मारपीट और छेड़खानी भी की। इससे उसके सिर पर गंभीर चोट आई है। वही बीएचयू चीफ प्रॉक्टर प्रो0 अभिमन्यु सिंह ने कहा कि पूर्व छात्रा ने जो तहरीर दी है, उसे नियमानुसार लंका थाना प्रभारी को भिजवा दिया गया है। परिसर में बाहर से आने वालों पर विशेष नजर रखी जा रही है।

pnn24.in

Recent Posts