तारिक़ आज़मी
वाराणसी। वाराणसी के लल्लापुरा क्षेत्र के निवासी मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के जिला संयोजक अफसर बाबा और अमीन बाबा की पुरानी आपसी टशन में आज ज्ञानवापी मस्जिद के नाम का ऐसा ज़बरदस्त तड़का लगा कि अफसर बाबा को पुलिस सुरक्षा मुहैया हो गई है। अमीन बाबा घर से फरार है और दो लोग पुलिस के पकड़ में आ गये है। इस ज़बरदस्त तडके में अफसर बाबा तो बीस दिखाई दे रहे है। हकीकत और अफसाना ये तो बाद में जाँच में साफ़ होगा ही, मगर नाम जब ज्ञानवापी मस्जिद का बीच में आ जाये तो तड़का जबरदस्त लग जाता है। सबसे बड़ा कमाल तो वह न्यूज़ चैनल करते है जिनके लिए सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि टीवी अब टीआरपी का खेल हो गया है।
अफसर बाबा का कहना है कि इससे मुस्लिम कट्टरपंथी खासकर देवबंदी मुस्लिम उनसे खार खाये थे। और आज उनके ऊपर जानलेवा हमला कर दिया। अमीन बाबा, नाटे, भोलू, इकराम और वसीम के खिलाफ अफसर बाबा ने आज शाम को सिगरा पुलिस को तहरीर दिया है। वैसे हमारे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज दोपहर में अफसर बाबा कचहरी में थे शायद तहरीर टाइप करवा रहे होंगे। बहरहाल, तहरीर लेकर अफसर बाबा थाने पहुचे तो मीडिया भी पहुची और ज़बरदस्त कवरेज हुई। जिसके बाद अफसर बाबा को दो पुलिसकर्मी उनकी सुरक्षा के लिए मिल गए। अफसर बाबा के साथ विशाल भारत संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ0 राजीव श्रीगुरूजी, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के पूर्वांचल प्रभारी मो0 अजहरूद्दीन मौके पर पहुँचे यही नही केराकत के पूर्व विधायक दिनेश चौधरी ने तत्काल हमलावरों के गिरफ्तारी की मांग भी की है। अपर पुलिस उपायुक्त प्रबल प्रताप सिंह ने सिगरा थाना पहुंचकर अफसर बाबा से बातचीत की और सख्त कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।
मामले में है ज़बरदस्त ट्वीस्ट
दरअसल, अफसर बाबा और अमीन बाबा के बीच ये आपसी तनातनी कोई नई नही है। लगभग डेढ़ दशक से दोनों के बीच ज़बरदस्त टशन है। इलाके के लोगो का कहना है कि इसके दो कारण है। अफसर बाबा जब से बाबा बन गये तो अमीन बाबा को बुरा लगा है। जिसके कारण दोनों के बीच तनातनी रहती है। वही दूसरा कारण है कि अमीन बाबा का लड़का नाटे सिगरा थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उसके घर आने वाली पुलिस को वह यही समझता है कि अफसर बाबा ने भेजा है। अब इन दो कारणों से आपसी मनमुटाव काफी समय से चल रहा है।
चश्मदीद चाय के दुकानदार मलई यादव ने कहा “ऐसी कोई घटना ही नही हुई”\
अफसर बाबा ने अपनी तहरीर में घटना का स्थान मलई यादव के चाय की दूकान बताया है। मलई यादव इस इलाके के पुराने दुकानदार है। उनकी दूकान सुबह फजिर की नमाज़ के समय खुल जाती है। इस मामले में मलई यादव ने साफ़ साफ़ कैमरे पर कहा कि ऐसी कोई घटना ही नही हुई है। अफसर बाबा हमारी दूकान पर चाय पीने आये थे और नाटे आकर उनसे बोला कि हमारे घर पर रोज़ रोज़ पुलिस भेजते हो कौन सी दुश्मनी है। जिस पर अफसर बाबा ने कहा चुप रहो वरना बहुत बुरा हो जायेगा। मलई यादव ने कहा कि इस पर दोनों को मैंने टोका और कहा कि हमारी दूकान पर कोई विवाद नही हो। फिर दोनों ही चले गए और कोई बात अथवा घटना यहाँ नही हुई है। मलई यादव ने यह तक बताया कि मस्जिद का तो कोई नाम भी नहीं लिया गया और गाली गलौंज तक नही हुई, मलई यादव ने बताया कि यही बात मैंने जाँच करने आये पुलिस अधिकारियो को भी बताया है।
बगल में ही है बैंक का एटीएम, उसके कैमरे में आई होगी गतिविधि
हमने देखा कि आसपास इलाका पूरा सीसीटीवी कैमरे से कवर है। चाय की दूकान के ठीक बगल में बैंक के एटीएम का कैमरा लगा हुआ है। कैमरे में घटना कवर हुई होगी। दूकानदार मलई यादव की दूकान के ऊपर भी सीसीटीवी कैमरा लगा है। जो सड़क की गतिविधि कवर करता है। जो घटना यदि हुई वह कैमरे में कैद होगी। बहरहाल, कथित कट्टरपंथियों द्वारा कथित हमले के मामले में मिल रही जानकारी के अनुसार पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। दो लोगो को हिरासत में लेने की बात भी अपुष्ट सुचना के अनुसार जानकारी में आ रही है। अफसर बाबा को सुरक्षा के लिए दो गनर मिल गए है। मीडिया कैमरों की चकाचौध जारी है। मगर इलाके में चर्चा यही है कि आपसी टशन में ज्ञानवापी मस्जिद के नाम का तड़का लगा है। पुलिस जाँच जारी है।
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…
ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…
मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…
तारिक खान डेस्क: नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कुम्भ मेले को लेकर सरकार पर…
आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…
सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…