फारुख हुसैन
लखीमपुर खीरी: बुधवार को डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने कलेक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय कक्ष में विद्युत विभाग के आला अधिकारियों से निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए बैठक कर गहन मंथन किया तथा संबंधित को जरूरी निर्देश दिए। डीएम ने विद्युत महकमे के अफसरों को रोस्टर के अनुरूप निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। जनहित को सर्वोपरि रखते हुए उपभोक्ताओं को अधिक से अधिक विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। यदि किसी उपभोक्ता को कोई समस्या एवं शिकायत है तो उसका तत्परता से निराकरण भी सुनिश्चित किया जाए। उप केंद्रों पर जाएं ताकि समस्या की सही एवं वास्तविक जानकारी हो। उपकेंद्र पर उपभोक्ता शिकायत लेकर आता है तो समय से निराकरण किया जाए।
अधीक्षण अभियंता राम शब्द ने बताया कि एकमुश्त समाधान योजना के तहत घरेलू विद्युत पंखा (एलएमवी-1, सभी विद्युतभार) व निजी नलकूप (एलएमवी-5, सभी विद्युत भार) वाणिज्यिक उपभोक्ता (एलएमवी-2) जो पांच किलोवाट भार तक के हैं, उनको 30 अप्रैल तक के बिजली बिल में लगे सरचार्ज पर सौ फीसद छूट दिया जाएगा। उपभोक्ताओं को एक लाख तक के बकाए पर अधिकतम छह किश्तों और एक लाख से अधिक बकाए पर 12 किश्तों में भुगतान की सुविधा प्रदान की गई है। बैठक में एडीएम संजय कुमार सिंह, अधीक्षण अभियंता विद्युत राम शब्द, अधिशासी अभियंता मितौली किताब सिंह, एक्सईएन निघासन विक्रम गंगवार, एसडीओ टाउन अनुराग, एसडीओ टाउन उग्रसेन सहित विद्युत विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…
तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…
आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…
आदिल अहमद डेस्क: बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए शनिवार को उम्मीदवारों की…
सबा अंसारी डेस्क: केरल के पथनमथिट्टा में 18 साल की एक दलित छात्रा के साथ…
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…