Crime

लोहता में तैनात 2019 बैच के दरोगा पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण का अध्यापिका ने लगाया आरोप, दोपहर से चल रही पंचायत नही हुई हल, अब क्षेत्राधिकारी की मध्यस्ता में चल रही बातचीत

शाहीन बनारसी/मो0 सलीम  

वाराणसी: वाराणसी ग्रामीण पुलिस के लोहता थाने पर तैनात 2019 बैच के दरोगा पर कुशीनगर की निवासिनी एक अध्यापिका द्वारा शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण का बड़ा आरोप लगाया है आज दोपहर से ही लोहता थाने पर इसको लेकर दोनों पक्षों में पंचायत चल रही है

प्रतीकात्मक तस्वीर

इस दरमियान मिली सूत्रों से जानकारी के अनुसार प्रेमी दरोगा और प्रेमिका अध्यापिका के बीच जमकर हॉट-टॉक भी हुई और कुछ देर के लिए महिला हेल्प डेस्क का माहोल गर्म हो गया था मामले में समाचार लिखे जाते समय क्षेत्राधिकारी की मध्यस्ता में बातचीत दोनों पक्षों की हो रही है वही मिली जानकारी के अनुसार महिला हेल्प डेस्क में हुई ज़बर्दस्त हॉट-टॉक के बाद पीडिता अध्यापिता ने पुलिस को लिखित तहरीर दे दिया था समाचार लिखे जाते समय दोनों पक्षों के बीच दुबारा वार्ता चल रही है थाने पर क्षेत्राधिकारी स्वयम मौजूद है

मामले में मिल रही जानकारी के अनुसार कुशीनगर की रहने वाली एक 25 वर्षीय युवती जो पेशे से अध्यापिका है ने आरोप लगाया है कि लोहता थाने पर तैनात दरोगा विक्की (परिवर्तित नाम) से दो वर्ष पुर्व प्रेम हुवा था आरोप है कि दरोगा द्वारा अध्यापिका युवती से शादी करने की बात कर पिछ्ले एक वर्ष से लिव-इन-रिलेशन में रहना शुरू कर दिया। पीडिता का आरोप है कि जब दरोगा का मन भर गया तो अब वह शादी करने से मना करने लगा। प्रेमिका द्वारा लाख प्रयास करने के बाद भी दरोगा बार-बार शादी से मना करता रहा।

इस मामले में अध्यापिका कुशीनगर से आकर दो दिन से लगातार लोहता थाने का चक्कर काट रही है अंततः आज शनिवार को दोपहर से ही लोहता थाने में आकर वह अपने प्रेमी दरोगा के खिलाफ गम्भीर आरोप लगाते हुवे मुकदमा दर्ज कराने पर अड़ गई है। इस दरमियान महिला हेल्प डेस्क में इसी थाने में तैनात प्रेमी दरोगा से उसकी तिखी झड़प भी हुई। महिला हेल्प डेस्क कक्ष मे घंटो चली पंचायत के बाद भी मामला नही सुलझ पाया। थानाध्यक्ष राजेश सिंह ने फोन पर हुई बातचीत में बताया कि दोनों पक्षों में आपसी बातचीत चल रही है निष्कर्ष दोनों पक्ष आपस में निकालने का प्रयास कर रहे है यदि पीडिता तहरीर देती है तो नियमानुसार कार्यवाही होगी

वही सूत्र बताते है कि अध्यापिका ने लिखित तहरीर दरोगा के खिलाफ दिया है मामले में समाचार लिखे जाने के समय तक थाने पर क्षेत्राधिकारी खुद मौके पर मध्यस्थ बन कर दोनों पक्षों की बात सुन रहे है सूत्रों के अनुसार एक सप्ताह पहले भी दोनों के बीच ऐसे ही पंचायत हुई थी जो किसी निष्कर्ष पर नही पहुच पाई थी सूत्रों की माने तो प्रेमिका/पीडिता ने यहाँ तक दरोगा को ऑफर कर दिया है कि उसका वेतन 45 हज़ार है जिसमे से पुरे 40 हज़ार वो रख लिया करे मगर मुझसे शादी करे वही जानकारी के अनुसार दरोगा जी वर्दी के पॉवर में शादी को तैयार नही है

pnn24.in

Recent Posts

गंगा नदी में बहती मिली अज्ञात युवती का शव, पुलिस जुटी शिनाख्त में

शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…

11 hours ago

बाबा सिद्दीकी के मौत का सिम्पैथी वोट भी नही मिल पाया जीशान सिद्दीकी को, मिली इंडिया गठबन्ध प्रत्याशी के हाथो हार

आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…

11 hours ago