शाहीन बनारसी
वाराणसी: वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद में पूजा अर्चना की मांग करते हुवे दाखिल हुई स्वामी अविमुक्तरेश्वरानद की याचिका को आज अदालत ने खारिज कर दिया है। अदालत ने 2 टुक में कहा है कि आप 16 से 31 मई तक क्या कर रहे थे ? इस प्रकरण में ऐसा कुछ नही है जो अर्जेंट नेचर का हो। आप जुलाई में आइये। तब आपको अपना पक्ष रखने का पूरा मौका दिया जायेगा।
प्रकरण सुप्रीम कोर्ट के दर पर जा पहुचा और सुप्रीम कोर्ट ने इस वाद की सुनवाई हेतु जिला जज को निर्देशित किया कि वह सुनवाई करे और देखे कि यह वाद क्या “प्लेसेस आफ वर्शिप एक्ट 1991” का उलंघन तो नही है। जिसके बाद जिला जज की अदालत में इस वाद की सुनवाई होना शुरू हो गई। इसी दरमियान गर्मियों की छुट्टियां होने से अगली तारिख इसमें जुलाई की मुकरर्र हुई। इसी दरमियान स्वामी अविमुक्तरेश्वरानंद ने मस्जिद में दर्शन पूजन की याचिका दाखिल किया और पूजा अर्चना के लिए धरने पर बैठ गए।
आज इस मामले में अदालत ने अपना फैसला सुनाते हुवे याचिकाकर्ता को दो टुक कहा कि इस प्रकरण में ऐसा कुछ नही है जो अर्जेंट नेचर का हो। डीजीसी सिविल महेंद्र प्रसाद पांडेय के मुताबिक कोर्ट ने कहा कि आपके आवेदन से यह प्रतीत होता है कि आपको 16 मई को ही पता लग गया था कि ज्ञानवापी में शिवलिंग मिला है। ऐसे में आप आप 31 मई तक क्या कर रहे थे…? इस प्रकरण में ऐसा कुछ भी नहीं है जो अर्जेंट नेचर का है या जिससे किसी का जरूरी हित प्रभावित हो रहा हो। गर्मी की छुट्टी के कारण सिविल कोर्ट भी बंद है। यह मामला फौजदारी का भी नहीं है। ऐसे में आप सिविल कोर्ट खुलने के बाद जुलाई में आएं। आपको सुनवाई का उचित अवसर दिया जाएगा।
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…
मो0 कुमेल डेस्क: बीते दिसंबर महीने में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक कार्यक्रम में…
तारिक आज़मी डेस्क: गूगल मैप की गलत लोकेशन बताने की कई खबरे आपने पढ़ा होगा।…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…