Varanasi

वाराणसी: फिर पाँव पसार रहा कोरोना, साढ़े तीन माह बाद एक दिन में मिले 18 संक्रमित मामले

ईदुल अमीन/अजीत शर्मा

वाराणसी: कोरोना संक्रमण का कहर खत्म होता देख लोगो ने सतर्कता बरतनी छोड़ दी मगर ये लापरवाही लोगो को भारी पड़ सकती है क्योकि शहर बनारस में एक बार फिर से कोरोना ने पाँव पसारना शुरू कर दिया है। इस बीच लोगो द्वारा की गई लापरवाही उन्हें महँगी पड़ सकती है और वो कोरोना के चपेट में आ सकते है। बताते चले कि संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी होती जा रही है। हालत यह है कि पिछले सप्ताह तक जहां एक्टिव मरीजों की संख्या केवल 30 थी वहीं अब कोरोना ने अर्द्धशतक लगा दिया है।

राहत की बात है ये कि वाराणसी में अभी तक एक भी गंभीर रूप से बीमार नहीं है। साढ़े तीन माह बाद शनिवार को एक दिन में सबसे अधिक 18 संक्रमित मरीज मिलने के बाद संक्रमण दर 0.38 प्रतिशत और एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 50 पहुंच गई है। इसके पहले 23 फरवरी को एक दिन में 27 मरीज मिले थे, इसके बाद से संख्या 18 से कम ही रही। इधर संक्रमण का ग्राफ बढ़ने के बाद स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है। एक दिसंबर से चल रही कोरोना की तीसरी लहर में फरवरी के दूसरे सप्ताह के बाद से ही मरीजों की संख्या में धीरे धीरे कमी आ गई थी। मार्च से लेकर मई तक संक्रमित मरीज मिल रहे थे लेकिन उनकी संख्या पांच से दस ही रहती थी।

अब धीरे-धीरे ही सही संख्या में इजाफा होता जा रहा है। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग को मिली 4722 सैंपल की रिपोर्ट में 18 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसमें एक बच्ची समेत छह महिलाएं शामिल हैं। नए मरीजों में बरेका परिसर में चार, चोलापुर में 10 साल की बच्ची, कृष्णदेव नगर में 13 साल का बच्चे की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। पहले से होम आइसोलेशन में रहने वाले 10 लोगों को स्वस्थ घोषित किया गया। इधर सीएमओ डॉ0 संदीप चौधरी का कहना है कि अस्पतालों, स्वास्थ्य केंद्रों, रेलवे स्टेशन सहित कई जगहों पर कोरोना जांच की व्यवस्था है। इसमें लगे लोगों को अधिक से अधिक लोगों की जांच करने को कहा गया है। इसके अलावा शहरी और ग्रामीण इलाकों में लोगों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है।

pnn24.in

Recent Posts

गंगा नदी में बहती मिली अज्ञात युवती का शव, पुलिस जुटी शिनाख्त में

शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…

16 hours ago

बाबा सिद्दीकी के मौत का सिम्पैथी वोट भी नही मिल पाया जीशान सिद्दीकी को, मिली इंडिया गठबन्ध प्रत्याशी के हाथो हार

आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…

17 hours ago