ईदुल अमीन/अजीत शर्मा
वाराणसी: कोरोना संक्रमण का कहर खत्म होता देख लोगो ने सतर्कता बरतनी छोड़ दी मगर ये लापरवाही लोगो को भारी पड़ सकती है क्योकि शहर बनारस में एक बार फिर से कोरोना ने पाँव पसारना शुरू कर दिया है। इस बीच लोगो द्वारा की गई लापरवाही उन्हें महँगी पड़ सकती है और वो कोरोना के चपेट में आ सकते है। बताते चले कि संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी होती जा रही है। हालत यह है कि पिछले सप्ताह तक जहां एक्टिव मरीजों की संख्या केवल 30 थी वहीं अब कोरोना ने अर्द्धशतक लगा दिया है।
अब धीरे-धीरे ही सही संख्या में इजाफा होता जा रहा है। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग को मिली 4722 सैंपल की रिपोर्ट में 18 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसमें एक बच्ची समेत छह महिलाएं शामिल हैं। नए मरीजों में बरेका परिसर में चार, चोलापुर में 10 साल की बच्ची, कृष्णदेव नगर में 13 साल का बच्चे की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। पहले से होम आइसोलेशन में रहने वाले 10 लोगों को स्वस्थ घोषित किया गया। इधर सीएमओ डॉ0 संदीप चौधरी का कहना है कि अस्पतालों, स्वास्थ्य केंद्रों, रेलवे स्टेशन सहित कई जगहों पर कोरोना जांच की व्यवस्था है। इसमें लगे लोगों को अधिक से अधिक लोगों की जांच करने को कहा गया है। इसके अलावा शहरी और ग्रामीण इलाकों में लोगों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है।
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज लखीमपुर खीरी…
माही अंसारी वाराणसी: वाराणसी के सारनाथ थाना अंतर्गत पहाड़िया स्थित एक बहुमंजिला भवन में चल…
ए0 जावेद वाराणसी: राजातालाब थानाध्यक्ष अजीत कुमार वर्मा की शनिवार शाम एक सड़क हादसे के…
तारिक आज़मी वाराणसी: संभल आज साम्प्रदायिकता की आग में जल उठा। सदियों पुरानी सम्भल की…
शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…
आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…