शाहीन बनारसी
वाराणसी: वाराणसी विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष ईशा दोहन अपने अधिनस्थो को लाख कोशिश करे कि वह नियमानुसार कार्यवाही करे। मगर उनके अधिनस्थो की कार्यशैली अक्सर सवालो के घेरे में रहती है। इसी का एक और उदहारण देखने को मिला है वाराणसी के आदमपुर ज़ोन स्थित कोयला बाज़ार ठीक चौराहे पर होता निर्माण। जहा कहने को तो नोटिस तामील करवा दिया गया है और सख्त हिदायत भी दे दिया गया है। मगर तस्वीर गवाह है कि काम जारी है।
मगर सूत्र बताते है कि नोटिस मिलने के बाद भवन स्वामी मुंबई निवासी के साथ “जुगाड़” का “बड़ा जुगाड़” लगा और फिर “जुगाड़ के जुगाड़” ने ऐसा “जुगाड़” कर डाला कि सभी अन्य “जुगाड़ फेल” हो गए। आप समझ तो गए होंगे कि जुगाड़ का जुगाड़ क्या होता है। फिर क्या तय सैटरडे नाईट और सन्डे की छुट्टी का जुगाड़ तो बड़ा जुगाड़ होता है। इस “जुगाड़” वालो के “जुगाड़” ने “कार्य प्रगति पर है” कर डाला।
अब आप समझ सकते है कि “नोटिस” का मतलब मुंबई निवासी सज्जन के लिए महज़ एक कागज़ ही तो होता होगा तभी तो काम प्रगति पर है। अब शायद स्थानीय जेई और प्राधिकरण के जोनल साहब अपने कार्यो की फेहरिश्त में ये काम चढ़ा चुके होंगे कि ये अवैध निर्माण मैंने रुकवा दिया। नोटिस दे दिया। मगर हकीकत ज़मीन पर दिखाई दे रही है। सच बात है कि हर एक ट्रांसफर के बाद यही होता है “चार दिन चर्चा उठेगी सब कुछ नियमानुसार काम करेगे और करवायेगे। पांचवे दिन भूल के फिर उसी ढर्रे पर लग जायेगे।”
अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…
ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…
आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…
अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…
मो0 कुमेल डेस्क: सोमवार को तमिलनाडु विधानसभा सत्र शुरू होते ही राज्यपाल और सत्ता पक्ष…
सबा अंसारी डेस्क: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य अभियुक्त सुरेश चंद्राकर को छत्तीसगढ़…