Varanasi

सराहनीय: कदमो के निशाँ चुनते हुए वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट की चेतगंज पुलिस ने महज़ चंद घंटो में ही तलाश लिया गुमशुदा हुई 12 वर्षीय सीमा को

ए0 जावेद

वाराणसी: वाराणसी पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश की चेतगंज पुलिस ने गुमशुदा हुई 12 साल की सीमा को तलाशने के लिए अपनी जी जान लगा दिया और उसके गुमशुदा होने की जानकारी होने पर महज़ दो घंटो के अन्दर उसके कदमो के निशान चुनते हुए सीमा को तलाश कर उसके परिजनों के हवाले कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार लहरतारा सब्जी मन्डी निवासी योगेन्द्र डोम की पुत्री सीमा(12) चेतगंज थाना क्षेत्र के सेमपूरा में अपनी बुआ के घर घुमने आई थी। इस दरमियान घर से नाराज़ होकर घर से चली गई। परिजनों ने सीमा के जाने के बाद काफी देर तक उसको तलाश किया मगर जब सीमा कही नही मिली तो थक हार कर चेतगंज थाने गए और देर रात सीमा के गायब होने की जानकारी पुलिस को प्रदान किया।

अमूमन 24 घंटो के पहले तो गुमशुदगी दर्ज नही होती ही। मगर एक मासूम बच्ची के गुमशुदगी का मामला जान कर तत्काल चेतगंज इस्पेक्टर राजेश सिंह ने पुलिस चौकी प्रभारी चेतगंज सुमन यादव को बच्ची के तलाश हेतु लगा दिया। मामले में बच्ची की गुमशुदा होने की जगह से ही देर रात को उसके कदमो के निशाँ सुमन यादव द्वारा चुके जाने लगे। जिन जिन घरो में कैमरे लगे थे वहा से देर रात को ही कैमरों से फुटेज चेक किये गए।

अंततः सुमन यादव को बड़ी कामयाबी हासिल हुई और देर रात ही सीमा को उन्होंने कैंट रेलवे स्टेशन से सोते हुवे तलाश कर दिया। सीमा ने बताया कि वह घर से नाराज़ होकर निकली थी और मेरी माँ कैंट स्टेशन पर सफाई कर्मी है। मैं सीधे स्टेशन आ गई और यही बैठे बैठे सो गई थी। एसआई सुमन यादव ने सीमा को उसके परिजनों के हवाले कर दिया। परिजनों ने पुलिस को धन्यवाद दिया।

pnn24.in

Recent Posts

गंगा नदी में बहती मिली अज्ञात युवती का शव, पुलिस जुटी शिनाख्त में

शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…

8 hours ago

बाबा सिद्दीकी के मौत का सिम्पैथी वोट भी नही मिल पाया जीशान सिद्दीकी को, मिली इंडिया गठबन्ध प्रत्याशी के हाथो हार

आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…

8 hours ago