तारिक़ आज़मी
समस्तीपुर: आइये साहब थोडा शर्मसार हो लेते है। वैसे अब तो शर्मसार होने के लिए कोई दिन और तारीख मुक़र्रर करने की ज़रूरत नही है। शर्मनाम है, शर्मसार है, इंसानियत शर्मिंदा है जैसे लफ्ज़ अब तो लग रहा है कि रोज़ ही दो चार पर खबरों में पढ़ लेते है। अब तो ऐसा लगता है कि शर्मसार रोज़ ही खबरों को पढ़ कर दिन भर में दो चार बार हो जाते होंगे। मगर सरकारी तंत्र भी अक्सर शर्मसार कर देता है। उदहारण के तौर पर इसी मामले को समझे जिसको जानकार आपका मन विचलित हो जाएगा। इंसानियत पर से भरोसा आपका खत्म होने लगेगा। क्यों न हो जब इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली खबर उस राज्य से आ रही हो जिसके मुखिया नीतीश कुमार को लोग सुशासन बाबु कहकर पुकारते है।
हम समझते है, आप हमारे पाठक है और आपकी याददाश्त काफी तेज़ है। आप समझ चुके होंगे कि समस्तीपुर के सदर अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस ने फिर कांड कर दिया होगा। जी सही समझा आपने, इस बार इतनी शर्मनाक हरकत हुई है कि इंसानियत पर से विश्वास ही खत्म हो जाए। NDTV ने इस खबर को प्रमुखता से उठाया है। एक पिता को उसके बेटे की लाश देने के लिए पोस्टमार्टम के नाम पर मोटी रक़म की मांग की गई। रुपया नही देने के कारण पोस्टमार्टम कर्मी ने शव देने से इंकार कर दिया। लाचार पिता शहर में घूम घूम कर लोगो से भीख मांग रहा है। भीख मांगते पिता का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यूज़र्स इस हरकत के लिए सरकारी कर्मचारियों के साथ साथ सरकार को भी जमकर सुना रहे है।
मामला कुछ इस तरह है कि समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कस्बे आहार गांव के महेश ठाकुर का 25 वर्षीय पुत्र जो मानसिक रूप से विक्षिप्त था 25 मई से घर से लापता हो गया था। परिजन ने पहले तो अपने स्तर से काफी खोजबीन की। बाद में फेसबुक और व्हाट्सअप के माध्यम उसे ढूंढने की कोशिश की। 7 जून को उन्हें जानकारी मिली कि मुसरीघरारी थाना क्षेत्र में एक अज्ञात युवक के शव को पुलिस ने बरामद किया है। जिसके बाद वो मुसरीघरारी थाना पहुंचे। थाना से उन्हें जानकारी दी गई कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। जिसके बाद वो सदर अस्पताल पहुंचे। महेश ठाकुर का कहना है कि पहले तो पोस्टमार्टम कर्मी ने शव दिखाने से आनाकानी किया, लेकिन बाद में काफी गुहार के बाद उसे शव दिखाया गया। शव देखकर उसने अपने बेटे संजीव ठाकुर के रूप में पहचान किया।
इसके बाद जब मृतक के पिता ने कर्मी से शव को उनके हवाले करने की बात कही तब कर्मी के द्वारा 50 हजार रुपये की मांग की गई। इतनी मोटी रकम देने से असमर्थ जताई तब पोस्टमार्टम कर्मी ने पिता को शव देने से इनकार कर दिया। रुपये के लिए बेटे का शव पोस्टमार्टम कर्मी के द्वारा देने से इनकार किये जाने के बाद लाचार माँ-बाप रुपया इकट्ठा करने के लिए भीख मांगने को विवश है। माँ-बाप मुहल्ले में घूम-घूमकर आँचल फैलाये भीक्षाटन कर रहे है। वहीं इस लाचार माता-पिता को देखकर हर कोई सिस्टम और सरकार को कोस रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि परिवार इतना गरीब है कि बेटे के अंतिम संस्कार तक करने में असमर्थ है। ऐसे में मुहल्ले के लोग थोड़ी बहुत रुपये देकर मदद के लिए हाथ बढ़ा रहे है।
ऐसा नही है कि सदर अस्पताल के पोस्टमार्टम कर्मी का पोस्टमार्टम के नाम पर रुपया मांगने का यह कोई पहला मामला हो। इससे पहले भी पोस्टमार्टम के लिये पीड़ित परिजन से रुपया मांगने का वीडियो तक वायरल हुआ था। वीडियो वायरल होने के बाद जाँच कर कार्यवाही का बयान सामने आया और फिर जाँच की रफ़्तार इतनी तेज़ थी कि कार्यवाही कही पीछे छुट गई, या फिर जाँच की रफ़्तार ऐसी सुस्त है कि अभी तक जाँच पूरी ही नही हुई। आज तक तो कोई कार्यवाही हुई नही है। अब ये एक और कांड सामने आया है। पहले मामले में कोई कार्रवाई नही हुई तो मनोबल बढ़ता गया और अब ये सब आपके सामने है। एक बार फिर बयान आया है कि जाँच करके कार्यवाही करेगे।
सिविल सर्जन डॉ0 एस0के0 चौधरी का कहना है कि मीडिया के माध्यम से उन्हें जानकारी मिली है। यह मानवता को शर्मसार करने वाली घटना है। इसपर जांच के बाद अवश्य कार्रवाई की जाएगी। चलिए कम से कम उन्होंने ये तो माना कि ये घटना मानवता को शर्मसार करने वाली है। अब देखना होगा कि जाँच कब शुरू होगी और कार्यवही कब होगी। आज तक तो हर मामले में शिकायत मिलने पर स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के द्वारा जांच और कार्रवाई की बात कही जाती है। ऐसे में अब देखना है कि इतने संवेदनहीन कर्मी पर कब तक और क्या कार्रवाई होती है।
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…
आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य…
फारुख हुसैन डेस्क: 18वें प्रवासी भारतीय दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भुवनेश्वर में भारतीय…
आफताब फारुकी डेस्क: राजस्थान का कोटा शहर एक बार फिर कोचिंग छात्रों के सुसाइड मामले…
ईदुल अमीन डेस्क: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की नेता वृंदा करात ने कहा है कि वामपंथी…
तारिक खान डेस्क: बुधवार को तिरुपति में कई श्रद्धालु तिरुमाला हिल्स स्थित भगवान वेंकटेश्वर स्वामी…