Crime

ज़ालिम ममता: सात माह की मासूम की गला दबाकर माँ ने किया हत्या

आदिल अहमद

डेस्क: माँ दुनिया की एक ऐसी शख्शियत होती है जो अपने औलादों के लिए अपनी जान दे सकती है और दुसरे की जान ले भी सकती है। अपने बच्चो को 9 माह कोख में रखती है और अपने औलादों की खुशियों के लिए वो हर कवायद करती है मगर हम आपको एक ऐसी खबर से रूबरू करवाते है जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जायेंगे कि क्या एक माँ अपने बच्ची के साथ ऐसा भी कर सकती है। मामला हरियाणा के करनाल जिले का है जहाँ एक माँ ने अपनी ही सात माह की बेटी की हत्या कर दिया। इस दर्दनाक खबर को सुन कर हर किसी को अपने कानो पर यकीन नहीं हो रहा है कि क्या एक माँ अपनी ही मासूम बच्ची के साथ ऐसा कर सकती है?

इस खबर को सुनकर हर कोई सन्न रह गया है। करनाल के गाव शेखपूरा खालसा का मामला है जहाँ एक माँ ने अपनी सात माह की बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद महिला ने घटना की सूचना स्वयं पुलिस को डायल-112 पर दी। सूचना मिलते ही पुलिस व एफएसएल टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि महिला ने ही फोन कर सूचना दी है कि उसने अपनी बच्ची का गला घोंट हत्या कर दी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए करनाल भेज दिया है।

वहीं महिला के मायके वालों ने मामले की जांच निष्पक्षता से कराने की मांग की है। गांव बयाना की रहने वाली महिला प्रियंका की शादी शेखपुरा गांव के संदीप के साथ वर्ष 2020 में हुई थी। संदीप पुलिस में नौकरी करता है और चुनाव के दौरान उसकी ड्यूटी कैथल में लगी थी। महिला प्रियंका ने सोमवार की रात को अपनी सात माह की बेटी की हत्या कर दी। मंगलवार की अहल-ए-सुबह महिला ने घटना की सुचना डायल 112 पर दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। सात माह की बेटी की हत्या से पूरे गांव में सनसनी फैल गई।

महिला के पति संदीप ने बताया कि उसकी पत्नी पिछले काफी समय से डिप्रेशन में चल रही है और उसका इलाज भी चल रहा है। संदीप ने बताया कि उसकी पत्नी ने इस प्रकार कदम क्यों उठाया है, यह समझ से बाहर है। घटना की सूचना महिला के मायके वालों को भी दी गई। करीब एक घंटे के बाद मायके वाले मौके पर पहुंचे और उन्होंने मामले में संदेह व्यक्त किया। मामले को लेकर सुसराल व मायके पक्ष में हल्की कहासुनी भी हुई। महिला के पति संदीप ने बताया कि वह अपनी पत्नी से बेहद प्यार करता था और वह मधुबन में ही तैनात था। हर रोज वह शाम के समय घर आ जाया करता था। निकाय चुनाव के दौरान उसकी ड्यूटी कैथल में लगी थी।

वहीं महिला के पिता बीर सिंह का कहना है कि उसकी बेटी प्रियंका शिक्षित है और वह इस प्रकार का कार्य हरगिज नहीं कर सकती। उन्होंने बताया कि प्रियंका कुछ समय से बीमार अवश्य है और दवाई चल रही लेकिन प्रियंका खुद ही अपने हाथों से अपनी ममता का गला नहीं घोट सकती है। प्रियंका के पिता ने पुलिस से पूरे मामले की निष्पक्षता से जांच करने की मांग की है। करीब दो माह पूर्व प्रियंका अपने मायके गई थी और प्रियंका ने उसे यह जरूर कहा था कि संदीप की शादी और कहीं करवा दो लेकिन उसे हल्के में लिया और अपनी बेटी को समझाया कि क्या तुम वहां खुश नहीं हो, परमात्मा ने तुम्हें फूल सी बच्ची भी दी है, उसका पालन-पोषण करो और अपने जीवन का निर्वाहन करो।

महिला के मायके वालों को यह विश्वास कतई नहीं है कि उनकी बेटी प्रियंका ने कार्य किया। थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि गांव शेखपुरा खालसा में एक महिला ने डायल 112 पर फोन कर सूचना दी है कि उसने अपनी बच्ची का गला घोंट हत्या कर दी है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस हर पहलू पर मामले की जांच कर रही है।

 

pnn24.in

Recent Posts

अब अलीगढ की जामा मस्जिद को हिन्दू किला होने का किया गया दावा, याचिका हुई दाखिल

तारिक खान डेस्क: जहां एक तरफ सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद देश में किसी…

5 hours ago

बिना शर्त ज़मानत पर रिहा हुवे बेउर जेल से प्रशांत किशोर

अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…

2 days ago

बीजापुर में संदिग्ध माओवादी हमले में 9 सुरक्षाबलों के जवान हुए शहीद

ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…

2 days ago

भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर रो पड़ी दिल्ली की सीएम आतिशी

आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…

2 days ago

प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से किया इंकार, प्रशांत किशोर के वकील ने कहा ‘लिख कर देना यानि मान लेना कि हमने अपराध किया है’

अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…

2 days ago