नई “अग्निपथ योजना” की मुखालफत करने बिहार की सडको पर उतरे युवा, लगाया सड़क पर जाम, रोकी ट्रेन

गोपाल जी/अनिल कुमार

पटना: केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ अब आवाज़े बुलंद होने लगी है और इस योजना का विरोध शुरू हो गया है। बिहार के कई शहरों में युवाओं ने सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया है। बक्सर में सेना भर्ती की तैयारी करने वाले छात्र प्रदर्शन के दौरान भड़क गये और रेल  ट्रैक को जाम कर दिया। युवाओं ने दिल्ली-हवाड़ा रूट पर बक्सर स्टेशन पर जनसताब्दी एक्सप्रेस को रोक दिया, जिसके बाद यात्रियों को समस्या का सामना करना पड़ा।

वहीं मुजफ्फरपुर में प्रदर्शनकारी युवाओं ने नेशनल हाईवे 28 को जाम कर दिया। युवाओं ने रेलवे स्टेशन के पास चक्कर चौक पर जमकर हंगामा किया और चक्कर चौक पर आग जलाकर रोड जाम कर दिया। यहां से करीब आधा किलोमीटर की दूरी पर चक्कर मैदान स्थित है, जहां सेना की बहाली होती है। बक्सर और मुजफ्फरनगर में जहां पर युवा प्रदर्शन कर रहे हैं, वहां भारी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। इसके साथ ही पुलिस और प्रशासन उन्हें समझाने बुझाने का कोशिश कर रहा है। मुजफ्फरपुर समस्तीपुर मार्ग पर वाहनों की लंबी लाइन लग गई हैं। मौके पर कई थाना के पुलिस पहुंच कर युवाओं को समझने का प्रयास कर रही है।

पटना के गांधी मैदान में प्रदर्शन करने वाले एक युवाओ का कहना है कि केवल चार साल की नौकरी के बाद वह क्या करेगा? क्या वो लोगो सिर्फ चार साल सरकारी नौकरी करने के लिए तैयारी कर रहे हैं? चार साल बाद 12 लाख रुपये देंगे? तब हम उससे क्या करेंगे और क्या 30 हजार रुपये में घर चल जाएगा? चार साल बाद जॉब मिलने की क्या गारंटी रहेगी? कहीं जॉब ना मिली तो क्या होगा? नौकरी की कोई सिक्योरिटी नहीं। नौकरियों में कम से कम 20-30% का आरक्षण दिया जाए जो अग्निपथ से युवा 4 साल पूरे करके निकले। तब भी कुछ समझ आता है। वरना युवा कहां कहां भटकेगा।

तीसरे युवा ने कहा कि इससे युवाओं की देशभक्ति की भावना पर असर पड़ेगा। 4 साल जॉब करके युवा वापस घर आ जाए इससे शर्मनाक कुछ भी नहीं है। आर्मी की ट्रेनिंग के साथ हो तो बेरोजगारी और खाली बैठकर वह भटक भी सकता है। अग्निपथ वालों के लिए अलग से चार साल बाद भी नौकरी की कुछ व्यवस्था हो जाए तो युवा उसके हिसाब से तैयारी कर सकता है, लेकिन अभी जो वर्तमान में सरकार ने पेशकश की है, वो कहीं से भी उचित नहीं है।

केंद्र सरकार ने सेना भर्ती को लेकर एक नई स्क्रीम लॉन्च की है। यह योजना देश की सेवा करने वाले युवाओं के लिए शुरू की गई है। इसके तहत देश के युवाओं को 4 साल के लिए सेना में भर्ती किया जाएगा। इसके साथ ही योजना में शॉर्ट टर्म सर्विस के लिए युवाओं की नियुक्ति की जाएगी। राजनाथ सिंह ने कहा था देश की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए है योजना लॉन्च की गई है।

इस योजना में क्या क्या है शामिल

  • इस योजना में 4 साल बाद सैनिकों की समीक्षा की जाएगी।
  • जवानों को नौकरी से छोड़ते वक्त सेवा निधि पैकेज मिलेगा।
  • इस योजना में पेंशन नहीं होगी, लेकिन एकमुश्त पैसा दिया जाएगा।
  • इस सेना के तहत भर्ती होने वाले सैनिक अग्निवीर कहलाएंगे।
  • इस योजना के तहत भर्ती किए जाने वाले ज्यादातर जवानों को चार साल बाद मुक्त कर दिया जाएगा।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *