भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा के विवादित बयान पर विदेशो में हुई किरकिरी के बाद एक सुर में बोला विपक्ष, “नफरती बयान के लिए भाजपा माफ़ी मांगे, देश नही”
संजय ठाकुर
डेस्क: भाजपा से निकाली गई प्रवक्ता नुपुर शर्मा के नफरती बयान पर अरब देशो में हो रही किरकिरी के बाद अब विपक्ष एक सुर में सरकार के मुखालिफ आ गया है। विपक्ष एक साथ अब मांग कर रहा है कि इन नफरती बयानों के लिए भाजपा को माफ़ी मांगना चाहिए, एक राष्ट्र के रूप में भारत को नही।
PM @narendramodi Ji, Why should India as a country apologise to international community for the hate speeches of BJP bigots?
It is BJP that should apologise; not India as a Nation
Your party should first apologise to Indians at home for spewing & spreading hatred day in day out
— KTR (@KTRTRS) June 6, 2022
इस मामले में तेलंगाना के मंत्री के0 टी0 रामाराव ने पैगंबर मोहम्मद साहब पर विवादित टिप्पणी विवाद पर खाड़ी देशों की नाराजगी को लेकर केंद्र पर निशाना साधा है। मंत्री ने केंद्र से सवाल किया है कि एक देश के रूप में भारत को “भाजपा के कट्टरपंथियों के नफरत भरे भाषणों” के लिए माफी क्यों मांगनी चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित करते हुए, उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी को “दिन-प्रतिदिन नफरत फैलाने” के लिए भारतीयों से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने ट्वीट किया, “भाजपा को माफी मांगनी चाहिए, एक राष्ट्र के रूप में भारत को नहीं।”
Modi Ji, Your silence was deafening & shocking when BJP MP Pragya Singh hailed assassination of Mahatma Gandhi
Let me remind you sir; What you permit is what you promote
The tacit support from top is what emboldened the bigotry & hatred that will cause irreparable loss to 🇮🇳 pic.twitter.com/VSgHd6P2Hh
— KTR (@KTRTRS) June 6, 2022
मंत्री ने कहा कि जब भाजपा सांसद प्रज्ञा सिंह ने महात्मा गांधी की हत्या के बारे में बोला था तो प्रधानमंत्री की चुप्पी स्तब्ध और चौंकाने वाली थी। उन्होंने कहा, “मैं आपको याद दिलाता हूं कि जिस चीज की आप अनुमति देते हैं, उसे बढ़ावा देते हैं,” उन्होंने कहा, “मौन समर्थन ने कट्टरता और नफरत को बढ़ाया है।”
वहीं बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा और नवीन कुमार जिंदल के खिलाफ पार्टी की तरफ से की गई कार्रवाई पर कहा कि भाजपा को ऐसी टिप्पणी करने वालों को जेल भेजना चाहिए। उन्होंने कहा, “किसी भी धर्म के लिए आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग उचित नहीं है। इस मामले में भाजपा को भी अपने लोगों पर सख्ती से शिकंजा कसना चाहिए। केवल उन्हें निलंबित और निष्कासित करने से काम नहीं चलेगा, बल्कि उन्हें सख्त कानूनों के तहत जेल भेजा जाना चाहिए।”
ग़लती करे भारतीय जनता पार्टी और माफ़ी माँगे भारत?
यह बिल्कुल स्वीकार्य नहीं है #Kuwait #Qatar #ShameOnBJP pic.twitter.com/iQVXQOXJ7i— Pawan Khera 🇮🇳 (@Pawankhera) June 5, 2022
कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेरा ने भी इस मामले में सरकार को घेरा और कहा कि “भारत ने कोई गलती नहीं की है, जिसके लिए उसे माफी मांगनी चाहिए। गलती भाजपा ने की है। देश इसकी भरपाई क्यों करेगा? कतर और कुवैत प्रधानमंत्री को उनके राज धर्म की याद दिला रहे हैं। इससे ज्यादा शर्मनाक क्या हो सकता है?”