फारुख हुसैन
लखीमपुर(खीरी): आबकारी आयुक्त उप्र के आदेश, डीएम महेंद्र बहादुर सिंह, एसपी संजीव सुमन के दिशा निर्देश, डीईओ कुलदीप दिनकर के नेतृत्व में अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री, अवैध अल्कोहल के परिवहन पर अंकुश लगाये जाने के लिए प्रशासन-पुलिस-आबकारी विभाग की संयुक्त टीमें दैनिक प्रवर्तन अभियान चला रही है।
रविवार को जनपद खीरी के आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-1 सदर ने मय स्टाफ ग्राम कोरैया धारा, बाजूडीहा थाना कोतवाली सदर में दबिश दी। दबिश में कच्ची शराब व लहन बरामद हुआ। आबकारी निरीक्षक रुद्र कांत मिश्र क्षेत्र 2 मोहम्मदी ने स्टाफ ग्राम पिपरिया धनी, खाकीन थाना मोहम्मदी में दबिश दी। दबिश में एक अभियुक्त को मौके पर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया। आबकारी निरीक्षक केपी सिंह क्षेत्र 4 पलिया व पलिया पुलिस थाना उपनिरीक्षक पी0 के0 मिश्र के साथ संयुक्त रूप से मय स्टाफ ग्राम नौगावां थाना पलिया में दबिश दी। दबिश के दौरान भारी मात्रा में लहन के के साथ कच्ची शराब बरामद की।
आबकारी निरीक्षक प्रेम सिंह क्षेत्र 5 गोला व अलीगंज चौकी इंचार्ज सतीश चंद्र यादव संग संयुक्त टीम बनाकर मय स्टाफ ग्राम भटपुरवा, कुश्मी, अलीगंज, भैठिया बाजार, गाडदियाना थाना गोला में दबिश दी। दबिश में कच्ची शराब के साथ भरी मात्रा में लहन बरामद किया। आबकारी निरीक्षक अब्दुल अज़ीज़ क्षेत्र 7 धौरहरा व धौरहरा पुलिस उपनिरीक्षक वेद प्रकाश सिंह के साथ संयुक्त टीम बनाकर ग्राम सुजानपुर थाना धौरहरा में दबिश दी। दबिश के दौरान 3 अभियुक्तों को कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया।
तारिक खान डेस्क: जहां एक तरफ सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद देश में किसी…
तारिक आज़मी डेस्क: महाराष्ट्र के एनसीपी (अजीत पवार गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी के हत्या…
अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…
ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…
आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…
अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…