Crime

आगरा में सामूहिक आत्महत्या: पति-पत्नी और बेटी ने किया आत्महत्या, फंदे से लटका मिला शव

शाहीन बनारसी(इनपुट-साहिल खान)

आगरा: यूपी के आगरा में एक दिल दहला देने वाला सामूहिक आत्महत्या का मामला सामने आया है। सिकंदराबाद थाना क्षेत्र के आवास कॉलोनी के सेक्टर-10 के एक घर में दंपत्ति एवं उसकी बेटी ने आत्महत्या कर लिया है। पति-पत्नी एवं बेटी के शव फंदे से लटकते मिले। सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस को एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है जिसमे बड़े ही भावुक ढंग से यह आत्‍मघाती कदम उठाने की वजह बताई गई है। बताया गया है कि परिवार का मुखिया लंबे समय से बेरोजगार था।

सामूहिक रूप से जान देने के इस फैसले में पत्‍नी और बेटी ने अपनी सहमति भी उस सुसाइड नोट में जताई। जबकि इस पूरे घटनाक्रम से डरे-सहमे छोटे बेटे ने घर के निचले तल पर जाकर परिवार के अन्‍य सदस्‍यों को बताया कि उसके माता-पिता और बहन ने शायद जान दे दी है। घटनाक्रम से डरे सहमे बच्चे की सुचना देने पर जब घरवालो ने पहली मंजिल पर जाकर देखा तो वहां कमरे में तीनों के शव फंदे से लटकते मिले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शव नीचे उतारकर पोस्‍टमार्टम के लिए भिजवाया। सोनू शर्मा और उनका परिवार घर की पहली मंजिल पर रहता था जहां अपने कमरे में उन्‍होंने यह आत्‍मघाती कदम उठाया।

इंस्पेक्टर सिकंदरा आनंद कुमार शाही ने बताया कि घर के भूतल पर सोनू शर्मा के पिता और भाई का परिवार रहता है। प्रथम तल पर सोनू शर्मा उनकी पत्नी गीता और बेटी सृष्टि रहते थे। बुधवार सुबह सोनू और उनकी बेटी नीचे उतर के नहीं आए तब परिवार के लोगों ने ऊपर जाकर देखा। खिड़की से देखा तो तीनों फंदे से लटके हुए थे। पुलिस मौके पर पहुंच गई और तीनों के शव नीचे उतार लिए गए हैं। सोनू के पिता का ट्रांसपोर्ट नगर में ट्रकों की बॉडी मेकिंग का काम है। सोनू शर्मा इस समय बेरोजगार थे। इंस्पेक्टर सिकंदरा ने बताया कि कमरे की तलाशी ली जा रही है। खुदकुशी का कारण पता करने का प्रयास किया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि पूरा परिवार एक ही कमरे में साथ सोया था। सुबह करीब सात बजे सोनू का बेटा श्याम नीचे आया और खेलने लग गया। जब उसके एक परिचित ने उससे कुछ सामान मंगाया तो उसने घर में जाने से इंकार कर दिया। उसने बताया कि मैं ऊपर नहीं जाऊंगा, मम्मी-पापा और बहन लटके पडे़ हैं। मुझे डर लग रहा है। इसके बाद लोगों को घटना की जानकारी हुई। सोनू के जीजा विजय कश्यप और अन्य लोग घर में पहुंचे। देखा तो तीनों के शव फंदे से लटके हुए थे। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शवों को फंदे से नीचे उतारा।

Banarasi

Recent Posts

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

9 mins ago

आदित्य ठाकरे ने महाराष्ट्र के सीएम से मुलाकात कर किया ‘सभी के लिए जल योजना’ की मांग

आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य…

19 hours ago

18वे प्रवासी भारतीय दिवस पर बोले पीएम मोदी ‘आप लोगो के वजह से मुझे दुनिया में गर्व से सिर उंचा रखने का मौका मिलता है’

फारुख हुसैन डेस्क: 18वें प्रवासी भारतीय दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भुवनेश्वर में भारतीय…

20 hours ago