Crime

एटीएस प्रभारी भारत भूषण तिवारी को मिली बड़ी सफलता, सारनाथ पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही में 4 असलहा तस्कर गिरफ्तार

ए जावेद

वाराणसी: वाराणसी एटीएस यूनिट प्रभारी भारत भूषण तिवारी और उनकी टीम तथा सारनाथ पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में कल रात अवैध असलहा तस्करों पर एक बड़ा प्रहार करते हुवे 4 असलहा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 4 पिस्टल, 7 मैगजीन तथा असलहा बेच कर प्राप्त 50 हजार नगद बरामद किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में एक मुग़लसराय निवासी है तथा 3 बिहार के निवासी है। तस्करों के इस गैंग का सरगना भी अब पुलिस के रडार पर आ गया है।

गिरफ़्तारी के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार एटीएस वाराणसी यूनिट प्रभारी भारत भूषण तिवारी विगत काफी समय से असलहा तस्करों के गैंग को ब्रेक करने का प्रयास कर रहे थे। इसी क्रम में बिहार से संचालित होने वाले असलहा तस्कर गैंग जो पुलिस के लिए काफी समय से सरदर्द बने हुवे थे के कदमो के निशाँ चुनना शुरू हो गया था। टीम को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई जब इन तस्करों का इनपुट वाराणसी में मिलना शुरू हो गया।

कल देर रात मिली सुचना और अन्य सुरागो द्वारा तस्करों के सारनाथ स्थित हीरामनपुर होने की जानकारी हासिल हुई तो सारनाथ थानाध्यक्ष अर्जुन सिंह और उनकी टीम के साथ एटीएस वाराणसी यूनिट प्रभारी भारत भूषण तिवारी स्वयं अपनी टीम के साथ मौके पर पहुचे। एटीएस प्रभारी भारत भूषण तिवारी, विजय प्रताप सिंह, एसआई रितेश कुमार आदि स्थित थानाध्यक्ष सारनाथ अर्जुन सिंह और उनकी टीम ने हीरामनपुर क्रासिंग के पास घेरेबंदी कर 4 अभियुक्तों को हिरासत में लेकर उनकी तलाशी लिया तो उनके पास से 4 अदद पिस्टल, 7 मैगजीन, और असलहे बेच कर आये 50 हज़ार नगद बरामद हुवे।

गिरफ्तार अभियुक्तों में बक्सर निवासी विवेक दुबे और राजकुमार, धनबाद निवासी सुमित कुमार और मुग़लसराय चंदौली निवासी संजय सिंह है। गिरफ्तार अभियुक्तों ने खुद का बिहार में गैंग होना स्वीकार किया है और पुलिस पूछताछ में बताया कि छपरा निवासी विजय सिंह हाथी गैंग का सरगना है। विगत काफी समय से यह गैंग जनपद में और अन्य जगहों पर अवैध असलहो की बिक्री कर रहे थे। पुलिस विजय सिंह हाथी की गिरफ़्तारी हेतु प्रयासरत है,

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

18 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

21 hours ago