National

ऑल्ट न्यूज़ के सह-संस्थापक पत्रकार मुहम्मद जुबैर को दिया सुप्रीम कोर्ट ने सभी मामलो में अंतरिम ज़मानत, सभी ऍफ़आईआर दिल्ली में हुई ऍफ़आईआर के साथ क्लब, एसआईटी को किया सुप्रीम कोर्ट ने भंग

तारिक़ आज़मी

डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने ऑल्ट न्यूज के सह संस्थापक पत्रकार मोहम्मद जुबैर को बड़ी राहत प्रदान की है। मुल्क की सबसे बड़ी अदालत सुप्रीम कोर्ट ने यूपी में दर्ज सभी एफआईआर को दिल्ली पुलिस के पास ट्रांसफर करते हुए सभी एफआईआर को क्लब कर दिया है। साथ ही कोर्ट ने जुबैर के खिलाफ दर्ज सभी मामलों में अंतरिम जमानत दे दी है और गिरफ्तारी के आदेश पर भी सवाल उठाए हैं। सर्वोच्च अदालत से जुबैर ने अपने खिलाफ यूपी पुलिस द्वारा दायर सभी ऍफ़आईआर खारिज करने की मांग की थी।

इसके अलावा याचिका पर फैसला होने तक अंतरिम जमानत की भी मांग की थी। सुप्रीम कोर्ट ने जुबैर को जमानत देते हुए कहा कि गिरफ्तारी की शक्ति का प्रयोग संयम से किया जाना चाहिए। कोर्ट ने कहा कि जुबैर को अंतहीन समय तक हिरासत में नहीं रखा जा सकता। ज़ुबैर को जमानत देते वक्त सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हम ज़ुबैर को ट्वीट करने से नहीं रोक सकते। महज आशंका के आधार पर उनके अभिव्यक्ति के अधिकार पर रोक नहीं लगा सकते। पर हां यह जरूर है कि वो जाहिर तौर पर अपने ट्वीट के लिए कानूनी तौर पर जवाबदेह होंगे।

जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस एएस बोपन्ना की बेंच ने आदेश दिया कि दिल्ली पुलिस द्वारा दर्ज इसी तरह के एक मामले में पटियाला हाउस कोर्ट द्वारा जुबैर को पहले ही जमानत दे दी गई थी। मूल रूप से आरोपों की जड़ उनके द्वारा किए गए ट्वीट हैं। उन्हें दिल्ली पुलिस द्वारा काफी निरंतर जांच के अधीन किया गया है। हमें उसकी स्वतंत्रता से वंचित होने का कारण और भी अधिक बने रहने का कारण नहीं मिलता है। हम जुबैर को यूपी में प्रत्येक प्राथमिकी पर जमानत पर रिहा करने का निर्देश देते हैं।

गिरफ्तारी की शक्तियों के अस्तित्व को गिरफ्तारी की शक्तियों के प्रयोग से अलग किया जाना चाहिए, जिसका कम से कम इस्तेमाल किया जाना चाहिए। अदालत ने कहा कि जुबैर को लगातार हिरासत में रखने का कोई औचित्य नहीं है, खासकर जब से यूपी की प्राथमिकी में आरोप दिल्ली पुलिस की प्राथमिकी के समान हैं। कोर्ट ने कहा कि दिल्ली पुलिस द्वारा दर्ज किए गए मामले में ट्वीट्स की जांच के साथ-साथ फंडिंग और विदेशी योगदान विनियमन अधिनियम (एफसीआरए) के कथित उल्लंघन से संबंधित पहलू शामिल हैं।

आदेश ने कहा गया कि दिल्ली पुलिस ने एक व्यापक स्थिति रिपोर्ट सौंपी है जिसमें जांच की प्रक्रिया, जांच का हिस्सा बनने वाले ट्वीट और याचिकाकर्ता के परिसरों में की गई तलाशी और जब्ती को दर्शाया गया है। यह स्पष्ट है कि दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ द्वारा की जा रही जांच एक व्यापक जांच है जो याचिकाकर्ता के ट्वीट्स को देखती है। याचिकाकर्ता को पटियाला हाउस कोर्ट ने 15 जुलाई को नियमित जमानत दे दी थी। अदालत ने यूपी पुलिस द्वारा दर्ज सभी छह प्राथमिकी को भी क्लब कर दिया और इसे दिल्ली में स्थानांतरित कर दिया, प्रभावी रूप से जुबैर के खिलाफ मामलों की जांच के लिए यूपी पुलिस द्वारा गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) को भंग कर दिया।

Banarasi

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

18 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

21 hours ago