Bihar

“जमीन दो और नौकरी लो” से जुड़े रेल घोटाले मामले में लालू यादव के हनुमान भोला यादव को सीबीआई ने किया गिरफ्तार

अनिल कुमार
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के खासमखास पूर्व विधानपार्षद भोला यादव के करीब 16 ठिकानो पर बुधवार को सीबीआई ने छापेमारी करते हुए भोला यादव को दिल्ली स्थित आवास से गिरफ्तार कर राउज ऐवेन्यू कोर्ट में पेश किया जहाँ से अदालत ने 2 अगस्त तक के लिए सीबीआई के रिमांड पर भेज दिया।
भोला यादव की गिरफ्तारी सीबीआई ने 2004-2009 के समय रेलवे में ग्रुप डी मे नौकरी देने के एवज में जमीन लेने के मामले में किया है। उस समय भोला यादव तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव यादव के ओएसडी हुआ करते थे। हालांकि  सीबीआई ने दो दिन पहले भोला यादव को पूछताछ के लिए बुलाया था पर भोला यादव ने इसे नजरदांज कर दिया। इस मामले में सीबीआई ने 18 मई 2022 को तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव एवं पत्नी राबड़ी देवी, इनके दो बेटियों समेत 15 अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया था। इस मामले में भोला यादव भी अभियुक्त हैं।
जमीन दो, नौकरी लो के फार्मुले पर तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के परिवार के सदस्यों ने 1,05,292 वर्ग फीट जमीन उपहार के स्वरूप और बिक्री अभिलेख के सहारे अर्जित किया।
आज तड़के जब सीबीआई ने भोला यादव के पटना और दरभंगा सहित दिल्ली स्थित आवास पर छापेमारी की तो राजद के नेताओं ने चुप्पी साध ली यहाँ तक बिहार में सत्ता पर काबिज जदयू के कोई भी प्रवक्ता इस संबंध में एक टिवट भी करना मुनासिब नहीं समझा।
बिहार के राजनीतिक गलियारे में एक बात खूब चर्चे मे है कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के सभी पापों मे भोला यादव सहभागी रहे है। भोला यादव इस समय राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के सेवा करने के लिए दिल्ली ग़ए हुए थे।
pnn24.in

Recent Posts

गंगा नदी में बहती मिली अज्ञात युवती का शव, पुलिस जुटी शिनाख्त में

शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…

5 hours ago

बाबा सिद्दीकी के मौत का सिम्पैथी वोट भी नही मिल पाया जीशान सिद्दीकी को, मिली इंडिया गठबन्ध प्रत्याशी के हाथो हार

आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…

5 hours ago