UP

डीएम के निर्देश में हुआ स्कूल सेफ्टी प्रोग्राम का भव्य आयोजन

फारुख हुसैन

लखीमपुर(खीरी): खीरी में डीएम महेंद्र बहादुर सिंह के निर्देशन में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) वाराणसी की 11-डी टीम स्कूल सेफ्टी प्रोग्राम चला रही। मंगलवार को आरएम ज्ञानदायिनी इंटर कालेज राजापुर में एनडीआरएफ ने स्कूल सेफ्टी प्रोग्राम में विद्यार्थियों, अध्यापकों, अन्य कर्मचारियों को आपदा प्रबंधन तथा आपदा से बचाव के उपाय बताए। एनडीआरएफ वाराणसी के कमांडेंट मनोज कुमार शर्मा के कुशल नेतृत्व में वाराणसी से आई एनडीआरएफ की 11-डी टीम ने जिले भर में विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए आपदा प्रबंधन, जागरूकता का कार्य किया जा रहा।

टीम कमांडर एवम टीम के अन्य सदस्यों ने स्कूल में उपस्थित विद्यार्थियों, अध्यापकों, अन्य कर्मचारियों को किसी भी प्रकार के प्राकृतिक अथवा मानव जनित आपदा के प्रबंधन के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। टीम ने भूकंप की घटना होने पर उससे बचाव कार्य के लिए, आगजनी की घटना होने पर बचाव, सर्पदंश से बचाव, बाढ़ से बचाव, घायलों का प्राथमिक उपचार करना एवम पीड़ित की जान बचाने हेतु विभिन्न तरीकों एवं उपायों के बारे में तथा आपदा से होने वाली क्षति के न्यूनीकरण के उपायों को बखूबी डेमो देकर बताया।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में रेस्क्यूवर के साथ ही साथ कई छात्रों एवं छात्राओं से उपायों को कराके सिखाया। इस स्कूल सेफ्टी प्रोग्राम के दौरान एनडीआरएफ टीम से टीम कमांडर निरीक्षक चमन किशोर गुप्ता के साथ 09 सदस्यीय टीम, प्रधानाचार्य सचिन कुमार शुक्ला, प्रबंधक राकेश कुमार वर्मा के साथ-साथ विद्यालय के छात्र-छात्राएं व अध्यापकगण इत्यादि मौजूद रहे।

Banarasi

Recent Posts

वाराणसी: चौक और आसपास के इलाको में समाजवादियो ने ‘कातिल चाइनीज़ मंझे’ के मुखालिफ चलाया जागरूकता अभियान

ईदुल अमीन   वाराणसी: वाराणसी के समाजवादी पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के द्वारा विगत तीन…

11 hours ago