UP

डीएम ने एनडीआरएफ संग की बैठक, बनाई रणनीति

फारुख हुसैन

लखीमपुर खीरी: कल बुधवार की सुबह डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने कलेक्ट्रेट स्थित अपने दफ्तर में नेशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (एनडीआरएफ) 11-डी टीम संग समन्वय बैठक की। बैठक का सफल संचालन एडीएम संजय कुमार सिंह ने किया। डीएम ने बाढ़ क्षेत्र में व्यापक जागरूकता के लिए कम्युनिटी बिल्डिंग प्रोग्राम चलाने के निर्देश दिए। एनडीआरएफ टीम से अब तक किए कार्यों, उपलब्ध फ़ीडबैक की जानकारी ली, जरूरी निर्देश दिए। किसी भी आपदा से पूरी तरह बचाव हेतु तहसीले अपने स्तर पर स्वावलम्बी कैसे बने। इस पर हमारा फोकस होना चाहिए। बाढ़ विभीषिका से निपटने के लिए राजस्व कर्मियों, आपदा मित्रों को ट्रेनिंग के दौरान सभी जरूरी जानकारियां दे, ताकि वह मुस्तैदी से तटस्थ होकर अपने दायित्वों का सम्यक निर्वहन कर सके।

डीएम ने एनडीआरएफ टीम को निर्देश दिए कि संबंधित एसडीएम से समन्वय कर 14 जुलाई को तहसील धौरहरा व 15 जुलाई को निघासन में दोपहर 12 से 02 के मध्य कम्युनिटी बिल्डिंग प्रोग्राम चलाए। 16 जुलाई को तहसील पलिया सभागार में दोपहर 02 से 04 के मध्य आपदा मित्रों, लेखपाल, राजस्व निरीक्षकों समेत राजस्व कर्मियों को प्रशिक्षित किया जाएगा। एडीएम संजय कुमार सिंह ने कहा कि कम्युनिटी अवेयरनेस प्रोग्राम के जरिये आपदा से निपटने के गुर सिखाए। इस प्रोग्राम का उद्देश्य किसी भी आपदा के वक्त आम जनमानस को जागरूक कर उनकी सहभागिता बढ़ाना है। एनडीआरएफ संबंधित तहसीलों के एसडीएम से संपर्क कर सीएबी प्रोग्राम को चलाएं।

एनडीआरएफ निरीक्षक चमन किशोर गुप्ता ने बताया कि आपदा के वक्त जोखिमों को कम से कम करने, आम लोगों की सहभागिता बढ़ाने के उद्देश्य से एनडीआरएफ कम्युनिटी अवेयरनेस प्रोग्राम चलाएगी। प्रोग्राम में आपदा राहत, बचाव कार्य से जुड़े विशेष व्याख्यान, प्रशिक्षण प्रोग्राम तय तिथियों में आयोजित करेंगे। बताते चले कि नेशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (एनडीआरएफ) की 11-डी टीम जनपद खीरी में निरीक्षक चमन किशोर गुप्ता के नेतृत्व में 35 जवानों की टीम पिछले कुछ दिनों से कैंप कर रही है। बैठक में एडीएम संजय सिंह, एसडीएम रेनू, विधेश, कार्तिकेय सिंह, एनडीआरएफ टीम कंमाडर निरीक्षक चमन किशोर गुप्ता, सेकंड कंमाडर उपनिरीक्षक जीतेंद्र सिंह, उपनिरीक्षक अजय सिंह, सहायक उपनिरीक्षक रंजन जायसवाल मौजूद रहे।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

11 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

14 hours ago