फारुख हुसैन
लखीमपुर खीरी: कल बुधवार की सुबह डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने कलेक्ट्रेट स्थित अपने दफ्तर में नेशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (एनडीआरएफ) 11-डी टीम संग समन्वय बैठक की। बैठक का सफल संचालन एडीएम संजय कुमार सिंह ने किया। डीएम ने बाढ़ क्षेत्र में व्यापक जागरूकता के लिए कम्युनिटी बिल्डिंग प्रोग्राम चलाने के निर्देश दिए। एनडीआरएफ टीम से अब तक किए कार्यों, उपलब्ध फ़ीडबैक की जानकारी ली, जरूरी निर्देश दिए। किसी भी आपदा से पूरी तरह बचाव हेतु तहसीले अपने स्तर पर स्वावलम्बी कैसे बने। इस पर हमारा फोकस होना चाहिए। बाढ़ विभीषिका से निपटने के लिए राजस्व कर्मियों, आपदा मित्रों को ट्रेनिंग के दौरान सभी जरूरी जानकारियां दे, ताकि वह मुस्तैदी से तटस्थ होकर अपने दायित्वों का सम्यक निर्वहन कर सके।
एनडीआरएफ निरीक्षक चमन किशोर गुप्ता ने बताया कि आपदा के वक्त जोखिमों को कम से कम करने, आम लोगों की सहभागिता बढ़ाने के उद्देश्य से एनडीआरएफ कम्युनिटी अवेयरनेस प्रोग्राम चलाएगी। प्रोग्राम में आपदा राहत, बचाव कार्य से जुड़े विशेष व्याख्यान, प्रशिक्षण प्रोग्राम तय तिथियों में आयोजित करेंगे। बताते चले कि नेशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (एनडीआरएफ) की 11-डी टीम जनपद खीरी में निरीक्षक चमन किशोर गुप्ता के नेतृत्व में 35 जवानों की टीम पिछले कुछ दिनों से कैंप कर रही है। बैठक में एडीएम संजय सिंह, एसडीएम रेनू, विधेश, कार्तिकेय सिंह, एनडीआरएफ टीम कंमाडर निरीक्षक चमन किशोर गुप्ता, सेकंड कंमाडर उपनिरीक्षक जीतेंद्र सिंह, उपनिरीक्षक अजय सिंह, सहायक उपनिरीक्षक रंजन जायसवाल मौजूद रहे।
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…
मो0 कुमेल डेस्क: बीते दिसंबर महीने में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक कार्यक्रम में…
तारिक आज़मी डेस्क: गूगल मैप की गलत लोकेशन बताने की कई खबरे आपने पढ़ा होगा।…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…